31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur News : शांति भंग करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीएम

रमजान के महीने में भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में मनाये जानेवाले होली के त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शनिवार को भभुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी

भभुआ सदर. रमजान के महीने में भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में मनाये जानेवाले होली के त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शनिवार को भभुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैैठक की अध्यक्षता एसडीएम विजय कुमार और एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने की. मौके पर मौजूद सभी समुदाय के लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में होली के त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. एसडीएम ने कहा कि भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के रहनेवाले दोनों समुदाय के लोग पर्व-त्योहार को भाईचारे के साथ मनाते आये हैं. इसलिए हमलोगों की शांति समिति के सदस्यों से यह अपेक्षा है कि शांति समिति के लोग 14 मार्च को मनाये जानेवाले होली के त्योहार व रमजान महीने में रहनेवाले दूसरे जुमे को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करेंगे. बैठक में उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से असामाजिक तत्वों, बदमाशों और समाज को बांटने वालों की शिकायत तुरंत प्रशासन से करने को कहा. एसडीपीओ ने कहा कि दोनों त्योहारों के मद्देनजर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. एसडीपीओ ने कहा होली पर्व के मद्देनजर इन क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त गश्ती दल लगातार गश्ती करेगी. अनुमंडल क्षेत्र में सौ संवेदनशील क्षेत्र चिह्नित किये गये है जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. इनके अलावा भभुआ शहरी क्षेत्र में देवी मंदिर सहित सभी संवेदनशील स्थानों पर भी सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी और किसी भी प्रकार से शांति भंग होने की आशंका पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई होगी. शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ ने डीजे पर प्रतिबंध प्रभावी रहने और होली में शराब पीकर पकड़े जाने व हुड़दंग पर जेल भेजने की कार्रवाई करने की बातें कही हैं. बैठक के दौरान शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर पानी की व्यवस्था और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने सहित अन्य जरूरतों की भी मांग रखी गयी, जिसपर सहर्ष सहमति देने का आश्वासन दिया गया. बैठक में एसडीएम, एसडीपीओ के अलावा मुख्य रूप से डीसीएलआर अनुपम, थानाध्यक्ष भभुआ मुकेश कुमार, सीओ पुरुषोत्तम कुमार, भभुआ नप के सिटी मैनेजर सोनू कुमार, जदयू उपाध्यक्ष अजय सिंह, दीना गिरी, भाजपा नेता ओमप्रकाश गुप्ता, अमित कुमार ट्विंकल, वार्ड पार्षद त्रिभुवन सिंह, बलदाऊ सिंह, पप्पू पाठक, अमजद अली, बिरजू सिंह पटेल सहित काफी संख्या में समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें