चैनपुर. थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आयी है. मारपीट में घायल पिता-पुत्र थाना पहुंचे. पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां घायलों का इलाज किया गया. इस संबंध में थाने में आवेदन देकर मोहम्मदपुर गांव निवासी कमला बिंद ने बताया है कि वह अपने दो पुत्रों प्रदीप बिंद व दीपक बिंद के साथ घर के सामने बैठा था. इसी दौरान गांव का ही सरोज बिंद शराब के नशे में वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. गाली देने से मना करने पर वहां से चला गया और कुछ देर बाद अपने परिजनों रामाधार बिंद, अनिरुद्ध बिंद, लाल बहादुर बिंद सहित अन्य लोगों को साथ लेकर आया और सभी ने लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया. इस मारपीट में वह और उनके दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद तीनों घायल थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन सौंपा गया. इस मामले में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसी घटना को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा पहले ही थाऐ में आवेदन दिया गया था, जिस पर भी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

