Advertisement
बैजला के ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला
प्रधानाध्यापक की मनमानी व अनियमितता का विरोध झाझा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेजला के ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधानध्यापक उमेश कुमार यादव के मनमानी व अनियमितता के विरोध में शुक्रवार को ताला जड़ दिया. जिसके चलते पठन-पाठन के अलावा अन्य कार्य बाधित हो गया है. विद्यालय में ताला बंदी की सूचना प्रधानाध्यापक के द्वारा विभाग के […]
प्रधानाध्यापक की मनमानी व अनियमितता का विरोध
झाझा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेजला के ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधानध्यापक उमेश कुमार यादव के मनमानी व अनियमितता के विरोध में शुक्रवार को ताला जड़ दिया. जिसके चलते पठन-पाठन के अलावा अन्य कार्य बाधित हो गया है. विद्यालय में ताला बंदी की सूचना प्रधानाध्यापक के द्वारा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार गांव के दर्जनों ग्रामीण सुबह से ही विद्यालय में जमा होने लगे थे. प्रधानाध्यापक के आते ही सभी बच्चों को बाहर निकाल कर प्रधानाकक्ष के अलावा सभी कमरों में ताला जड़ दिया.
ताला बंदी की घटना के बाद किसी के द्वारा ताला खुलवाने का प्रयास नहीं किये जाने के कारण पठन-पाठन के अलावा विद्यालय का अन्य कार्य बंद हो गया है.
ग्रामीण विकास यादव, बिजय यादव, कपिल यादव, रतन यादव, गिरिधारी यादव, जय प्रकाश यादव समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि भवन निर्माण से लेकर एमडीएम में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार यादव द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है. इसलिये विद्यालय में ताला बंदी किया गया है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2009-10 में विद्यालय भवन निर्माण की शुरुआत किया गया. लेकिन आज तक भवन पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हो सका. विगत 25 जून से मध्याह्न भोजन भी बंद है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस विद्यालय के छात्रों को कभी परिभ्रमण नहीं कराया गया व सितंबर 20015 के बाद से छात्रवृति एवं पोशाक राशि नहीं बांटी गयी है. विद्यालय में लगभग 600 विद्यार्थी नामांकित है किंतु 250 के आस-पास ही छात्र आते है.
ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि जब तक प्रधानाध्यापक उमेश कुमार यादव व सहायक शिक्षक विष्णुदेव यादव को नहीं हटाया जाएगा तब तक ताला बंदी जारी रहेगा. दोनों शिक्षकों के मनमानीपूर्ण कार्यकालप से विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बिगड़ कर रह गया है. इस बाबत प्रधानाध्यापक उमेश कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय के पास तीन लाख 58 हजार की राशि थी. जिस राशि की सहायता से विभाग के अधिकारियो से मौखिक आदेश लेने के बाद ऊपर का भवन बनवाया. राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण विगत दस दिनों से एमडीएम नहीं बन पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement