Advertisement
50 हजार के लिए दो पक्षों में चली तलवार, बहा खून
भभुआ (सदर) : 50 हजार की रंगदारी और लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को जम कर मारपीट व तलवारबाजी हुई. इस दौरान एक पक्ष के एक युवक की दायें हाथ की उंगली भी कट गयी. मारपीट की इस घटना पर दोनों पक्षों ने नगर थाने में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज […]
भभुआ (सदर) : 50 हजार की रंगदारी और लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को जम कर मारपीट व तलवारबाजी हुई. इस दौरान एक पक्ष के एक युवक की दायें हाथ की उंगली भी कट गयी. मारपीट की इस घटना पर दोनों पक्षों ने नगर थाने में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले को दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी गयी है.
घटना के संबंध में एक पक्ष के वार्ड नंबर 18 निवासी लखन जायसवाल ने आरोप लगाया है कि वह मंगलवार को 11 बजे अपने किराना दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान वार्ड नंबर 15 के ज्ञनेंद्र प्रकाश जायसवाल आये और 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग करने लगे.
उन्होंने फोन कर तब अपने पुत्र चित्रकेतु जायसवाल को भी दुकान पर बुलाया, तो दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये. इस दौरान रंगदारी की मांग कर रहे युवकों ने तलवार और हॉकी से मारपीट करनी शुरू कर दी. लगे जिसमें तलवार के वार से चित्रकेतु के दायें हाथ की उंगली कर गयी, वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष के ज्ञानेंद्र प्रकाश जायसवाल ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि छह महीने पूर्व उनलोगों द्वारा उससे 50 हजार नकद लिये थे. वादा था कि एक महीने में उक्त रुपये को लौटा दिये जायेंगे लेकिन, उनलोगों द्वारा रुपये न लौटाकर अब उसका ही काम तमाम करने की धमकी दी जा रही है.
मंगलवार को वह इसी बकाये रुपये को मांगने दुकान पर गये थे. लखन जायसवाल और उसके पुत्र द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इस मामले को नगर थाना पुलिस द्वारा दर्ज कर लिया है नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि इस मारपीट मामले की जांच की जा रही है दोषियों पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement