भभुआ सदर : युवकों के आपसी विवाद को लेकर मंगलवार को शहर के पुराना थाना चौक के समीप की गयी पत्थरबाजी व मारपीट में वार्ड 17 निवासी मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये. पत्थरबाजी व मारपीट के दौरान हुए घायलों में वार्ड 17 निवासी मुमताज खान की पत्नी सजीला खातून, बेटे अंजल खान और शान खान बताये जाते हैं.
Advertisement
युवकों के आपसी विवाद में पत्थरबाजी, मां-बेटे घायल
भभुआ सदर : युवकों के आपसी विवाद को लेकर मंगलवार को शहर के पुराना थाना चौक के समीप की गयी पत्थरबाजी व मारपीट में वार्ड 17 निवासी मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये. पत्थरबाजी व मारपीट के दौरान हुए घायलों में वार्ड 17 निवासी मुमताज खान की पत्नी सजीला खातून, बेटे अंजल खान और […]
पुराना थाना चौक पर युवकों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी की सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन, तब तक पत्थर फेंकने वाले सभी बदमाश मौके से गवई मुहल्ला की ओर भाग निकले. इसके बाद पुलिस घायलों को लेकर सदर अस्पताल आयी. यहां महिला और उसके बेटों का इलाज किया गया.
इस मामले में पत्थर चलाने से घायल हुई महिला सजीला खातून ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में बताया कि मंगलवार को एक बजे गवई मुहल्ला और चमनलाल तालाब पर रहनेवाले कुछ युवक विवाद को लेकर आपस में झगड़ रहे थे.
इसी बीच उनका बेटा शान उनलोगों के बीच का झगड़ा छुड़ाने गया, तो गवई मुहल्ले के रहनेवाले युवक उसे पीटने लगे. इसके बाद वह वहां से जान बचा कर घर आया और आकर मारपीट की बात बतायी, तो वह और उसका दूसरा बेटा बाहर निकले.
इसके बाद आरोपित उसके दूसरे बेटे के साथ भी मारपीट करने लगे. इस दौरान लोग जुटने लगे, तो बदमाश पुराना थाना के समीप से ईंट पत्थर चलाने लगे. ईंट पत्थर चलाये जाने से वह बच्चों को लेकर भागते हुए घर में घुसी, तब तक एक पत्थर उसके भी सिर में आकर लग गया और उसका सिर फट गया. इधर, बदमाश युवकों के ईंट पत्थर चलाये जाने से पुराना चौक बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
लेकिन, सूचना के तुरंत बाद पुलिस के पहुंच जाने से बदमाश युवक भाग निकले. इस मामले में भभुआ थाने की पुलिस का कहना था कि घायल महिला ने इस मामले में थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मारपीट व पत्थरबाजी करनेवाले बदमाश युवकों की तलाश में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement