भभुआ नगर : हुए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने यह निर्णय लिया है. यह आदेश वर्ग एक से आठवीं तक लागू होगा. डीएम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 19 से 22 दिसंबर तक जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
Advertisement
कड़ाके की ठंड को ले प्रशासन अलर्ट, 22 तक बंद रहेंगे सरकारी व निजी विद्यालय
भभुआ नगर : हुए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने यह निर्णय लिया है. यह आदेश वर्ग एक से आठवीं तक लागू होगा. डीएम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 19 से 22 दिसंबर तक जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा […]
आदेश में कहा गया है कि कक्षा आठ तक ठंड के कारण सरकारी व निजी स्कूल बंद रखे जायेंगे. इसके अलावा ऊपर की कक्षाएं नौ बजे के बाद ही संचालित की जायेगी. आदेश में कहा गया है कि जिले में ठंड का प्रकोप है. इसलिए निजी व सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही ऊपर की कक्षाएं की पढ़ाई नौ बजे के बाद की जायेगी.
साथ ही जारी निर्देश में यह भी कहा गया कि सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहते हुए जल जीवन हरियाली व मानव शृंखला का आयोजन तथा विद्यालय के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. उक्त आदेश का पालन नहीं करनेवाले स्कूल संचालक, शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.
11 बजे तक नहीं हो रहा भगवान भास्कर का दर्शन
जिले में मौसम ने अब अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. हुई बर्फबारी के बाद उत्तर पश्चिम से आ रही सर्द हवा ने गलन और ठिठुरन बढ़ा दी है.
गुरुवार को जिले के कई इलाकों में सूरज के दर्शन 11 बजे तक नहीं हुए. बढ़ती ठंड के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते जिले के स्कूलों में आठ तक कक्षा के संचालन को बंद करने का फैसला लिया है. मौसम विभाग के अनुसार, अब कोहरे का सिलसिला और तेज होगा. कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाया रह सकता है.
पछुआ हवा से ठिठुरन भरी सर्दी
पछुआ हवा के साथ फिजा में घुली गलन के कारण जिले के इलाकों में ठिठुरन भरी सर्दी पड़ रही है. जिले के इलाकों में दिन के 11 बजे के बाद भगवान भास्कर का दर्शन हो रहा है और तीन या चार बजते बजे तक फिर भगवान भास्कर बादल में छिप जा रहे हैं. इस दौरान तेज हवा चलने से ठिठुरन खांसी बढ़ गयी.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अभी कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. दो से तीन दिन बाद खिली धूप निकलने से राहत मिलेगी. मगर उसके बाद ठंड और बढ़ जायेगी. इस बीच मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में तापमान में खासी गिरावट आयी. इस अवधि में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी.
ठंड से महिला की मौत
चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र में ठंड के कारण एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला शांति देवी (55) पति मिठाई पासी बतायी जाती है. पता चला है कि दो दिन पूर्व शांति देवी मुंडेश्वरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में भाग लेने गयी थी. वहां जाने व वहां से आने में मौसम खराब होने के कारण उसे ठंड लग गयी. ठंड लगने के कारण गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया, जहां शांति देवी को मृत घोषित कर दिया गया. चैनपुर में ठंड से ये पहली मौत है.
यदि प्रशासन नहीं जगा, तो ठंड से मौत की संख्या बढ़ सकती है. चार दिनों से चल रही शीतलहर के बावजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
अलाव जलाने के लिए 50 हजार का आवंटन
भभुआ नगर. चल रही ठिठुरन भरी हवा व पड़ रही कड़ाके की ठंड मिटाने के लिए जिले में अलाव की व्यवस्था की जायेगी. जिले के प्रत्येक प्रखंड में अलाव जलाने के लिए आपदा विभाग को राज्य स्तर से राशि का आवंटन कर दिया गया है. आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंडों में राशि आवंटन करने के लिए 50 हजार रुपये की राशि का आवंटन किया गया है, जो प्रखंड को भेजा जायेगा. हालांकि, आपदा विभाग को राशि का तो आवंटन हो गया है.
लेकिन, अभी पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों की राहत नहीं मिलने वाली है. क्योंकि, अभी आपदा विभाग द्वारा राशि प्रखंड को आवंटित नहीं किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आपदा प्रभारी प्रभात कुमार झा ने कहा कि तत्काल राशि को सभी अंचलाधिकारी को भेज दिया जायेगा.
बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर 22 दिसंबर तक जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. एक से आठ तक के वर्ग का संचालन नहीं होगा. वहीं, सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहते हुए जल जीवन हरियाली व मानव शृंखला का आयोजन तथा विद्यालय के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. आदेश का उल्लंघन करनेवाले संचालक व शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं चिकित्सक
शुरुआती व अंतिम ठंड के समय लापरवाही बरतना लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होता है. इस मौसम में सबसे अधिक बचाव की जरूरत वृद्ध व बच्चों को होती है. ठंड के शिकार हुए व्यक्ति को तत्काल में पैर-हाथ में मसाज करना चाहिए, ताकि शरीर में गर्मी आये. इसके साथ ही सर्दी, जुकाम व बुखार होने पर एंटीबायटिक की जरूरत नहीं होती और यह पांच से सात दिनों में खुद ही ठीक हो जाता है.
इसमें एंटी एलर्जिक दवा के साथ पारासिटामोल दी जा सकती है, ताकि मरीज को आराम मिले. इसमें भाप, नमक के पानी के गरारे आदि काफी लाभदायक होते हैं. शरीर में पानी की कमी होने पर स्लाइन चढ़ाना चाहिए. शरीर में किसी तरह की परेशानी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या फिर किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लें. लापरवाही जान के लिए खतरनाक हो सकता है.
डॉ एनके पासवान, मगध मेडिकल अस्पताल
ठंड से सदर अस्पताल के गार्ड सहित चार गंभीर
भभुआ सदर. हाड़कंपा देनेवाली ठंड अब लोगों को अपनी चपेट में लेने लगी है. बढ़े ठंड व गलन से गुरुवार को ड्यूटी के दौरान सदर अस्पताल में तैनात एक गार्ड सहित चार लोग इसकी चपेट में आ गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि सदर अस्पताल के गार्ड और तरैथा रामगढ़ निवासी जनार्दन सिंह रात की ड्यूटी में तैनात थे, इसी दौरान वह ठंड की चपेट में आ गये.
ठंड से ही एएनएम स्कूल की छात्रा प्रिया सुमन, मंडलकारा के रामदुलार यादव और वार्ड 11 निवासी नन्दलाल शर्मा की पत्नी सुमन देवी भी बीमार हो गयी, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया और उनका इलाज कराया गया.
ठंड में ऐसे करें बचाव
अहले सुबह और देर शाम में घर से बाहर नहीं निकलें
बाहर निकलें, तो बदन को पूरी तरह ढक कर रखें
बासी व ठंडा खाना खाने से परहेज करें
कान व सिर ढक कर रखें, गुनगुने पानी का सेवन करें
नहाने में यदि गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, तो बाथरूम से बाहर निकलते समय शरीर को गर्म शॉल से ढक लें
अस्थमा, ब्लडप्रेशर व दिल के मरीज विशेष सावधान रहें .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement