भभुआ : बिहार के कैमूर जिला के अधौरा थाना अंतर्गत गड़के मोड़ के पास शनिवार की शाम बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर सीआरपीएफ जवान समेत 4 लोगों की मौत हो गयी,जबकि छह अन्य व्यक्ति झुलस गये. पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया कि मृतकों में शामिल सीआरपीएफ जवान अशोक शर्मा पश्चिम चंपारण जिला के मझौलिया थाना अंतर्गत दुधमतिया गांव के निवासी थे जो कि अधौरा थाना क्षेत्र स्थित एक सीआरपीएफ कैम्प में पदस्थापित थे.
उन्होंने बताया कि अन्य मृतकों में अधौरा थाना अंतर्गत कोल्हुवां गांव निवासी बाल्मीकि यादव, सीकरी गांव के अशोक राम व मोहनियां थाना अंतर्गत अर्रा गांव के अविनाश कुमार शामिल हैं. अहमद ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आकर झुलसे अन्य लोगों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.