Advertisement
कैमूर : नुआंव में जमीन विवाद को ले महिला की पीट-पीट कर हत्या
बाढ़ में क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत कर रही थी महिला नुआंव (कैमूर) : नुआंव थाना क्षेत्र के अखिनी गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा लाठी-डंडे से पीट-पीट कर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका अखिनी गांव निवासी सुरेश बिंद की पत्नी कमली देवी बतायी जाती […]
बाढ़ में क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत कर रही थी महिला
नुआंव (कैमूर) : नुआंव थाना क्षेत्र के अखिनी गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा लाठी-डंडे से पीट-पीट कर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका अखिनी गांव निवासी सुरेश बिंद की पत्नी कमली देवी बतायी जाती है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमली देवी पिछले दिनों आयी बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए अपने घर की मरम्मत कर रही थी. इसी दौरान गांव के दया बिंद, जुगल बिंद, उमेश बिंद व रामअवतार बिंद महिला के घर पहुंचे और जमीन के विवाद को लेकर लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया.
जब तक गांव के लोग कुछ समझ पाते उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना नुआंव थानेदार शक्ति कुमार सिंह को दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शक्ति कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले में परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद मृतका के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं, इस संबंध में नुआंव थानेदार शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना को अंजाम देनेवालों से मृतका के परिवारवालों का पहले से ही भूमि विवाद चला आ रहा था. इसके पहले भी इन दोनों पक्षों के बीच लड़ाई-झगड़े हो चुके हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतका के परिजन अभी आवेदन लिख रहे हैं. आवेदन मिलते ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement