Advertisement
मोहनिया : ऑपरेशन थियेटर और प्रसव कक्ष को किया जायेगा विकसित
योजना में कैमूर के तीन अस्पतालों को किया गया चयनित, खुशी का माहौल मोहनिया शहर : स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल लक्ष्य योजना में जिले के तीन अस्पतालों शामिल किया गया है. जिन अस्पतालों को लक्ष्य योजना में शामिल किया गया है, उनमें सदर अस्पताल भभुआ, अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र […]
योजना में कैमूर के तीन अस्पतालों को किया गया चयनित, खुशी का माहौल
मोहनिया शहर : स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल लक्ष्य योजना में जिले के तीन अस्पतालों शामिल किया गया है.
जिन अस्पतालों को लक्ष्य योजना में शामिल किया गया है, उनमें सदर अस्पताल भभुआ, अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर शामिल है.
अब इस योजना में शामिल होने के बाद नयी तकनीकी के अनुसार अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर व प्रसव कक्ष को विकसित किया जायेगा. इस कार्य को भी अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जायेगा. जबकि, लक्ष्य योजना में मोहनिया अनुमंडल के रामगढ़ रेफरल अस्पताल शामिल था. लेकिन टेक्निकल कारण से बाहर हो गया. जबकि, जिले के तीन अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया है.
सरकार स्तर से निर्देश जारी होने के बाद जब इसकी सूचना कैमूर में चयनित अस्पतालों को मिली तो अस्पतालों के अधिकारियों व कर्मियों में काफी खुशी देखने को मिली. योजना में शामिल होने के बाद अस्पताल को ऑपरेशन थियेटर, ओटी से लेकर सभी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है, ताकि इस योजना से जुड़े अधिकारी जांच के लिए आये. तो सब कुछ सही मिले. बताया जाता है कि प्रसूति कक्ष और ऑपरेशन थियेटर में सुधार का आकलन एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के जरिये होगा. जिसमें 70 प्रतिशत अंक पाने वाले हरेक अस्पताल को लक्ष्य प्रमाणित सुविधा का प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
90 प्रतिशत, 80 प्रतिशत और 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अस्पतालों को प्लेटिनम, स्वर्ण और रजत बैज दिये जायेंगे. अस्पतालों के प्रसव कक्ष व ऑपरेशन थियेटर लक्ष्य के अनुरूप विकसित हो रहा है या नहीं. इसकी जांच तीन सदस्यीय टीमें करेंगी. लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए राज्य स्तर पर स्टेट मॉनिटरिंग ग्रुप, प्रमंडल स्तर पर रीजनल कोचिंग टीम व जिला स्तर पर क्वॉलिटी सर्किल टीम का गठन किया जायेगा. इसके बाद प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
क्या कहते हैं अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक
इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ चंदेश्वरी ने बताया कि लक्ष्य योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल, मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल व भगवानपुर सीएचसी को शामिल किया गया है. अब अस्पतालों की सभी व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद मरीजों को हाइटेक सुविधा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement