भभुआ सदर : शक्ति की आराधना का महापर्व चैत नवरात्र रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. रविवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा व तैयारियां की गयी है.
Advertisement
कलश स्थापन के साथ नवरात्र का आगाज
भभुआ सदर : शक्ति की आराधना का महापर्व चैत नवरात्र रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. रविवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा व तैयारियां की गयी है. शहर के देवी मंदिर, चमनलाल पोखर […]
शहर के देवी मंदिर, चमनलाल पोखर स्थित बड़ी देवी जी सहित जिला मुख्यालय से सटे पवरा पहाड़ी पर स्थित अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी के मंदिर में भी नवरात्र को लेकर विशेष तैयारियां की गयी थी. जहां एक सुबह से ही भक्तों की कतार माता के दर्शन को लगी रही.
वैसे भी माता मुंडेश्वरी का धाम शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर अगले आठ दिनों तक विशेष आस्था का केंद्र बना रहेगा और यहां नवरात्र पर लाखों श्रद्धालु जुट कर मां का नमन करेंगे. इधर, नवरात्र शुरू होते ही पुलिस भी चौकस हो गयी है.
श्रद्धालु भक्तों ने किया कलश स्थापना
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है. रविवार को प्रात: काल से ही श्रद्धालु भक्तों ने नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापित कर मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री का विशेष अभिषेक व श्रृंगार कर पूजा-अर्चना किया. गौरतलब है कि माता दुर्गा के नौ रूपों में पहला रूप है शैलपुत्री का. नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ देवी के इसी रूप की पूजा की जाती है.
शहर के देवी मंदिर, चमनलाल पोखर स्थित बड़ी देवी जी, पुलिस लाइन डाकेश्वर मंदिर, संतोषी माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी कलश स्थापना के साथ भव्य पूजा अर्चना शुरू की गयी. हालांकि, लगातार हो रहे बारिश से पहले दिन परेशानियां आती रही. लेकिन, माता के भक्त बारिश के बीच भी पूजा अर्चना में जुटे रहे.
घरों में भी मां की आराधना में लीन रहे श्रद्धालु : नवरात्र के प्रथम दिन शहर स्थित अनेक स्थानों व मंदिरों में मां के जयकारा सुबह से ही गूंजते रहे. श्रद्धालु खास कर महिलाएं सुबह से ही मां के दर्शन के लिए कतार में लग गयी थी. मंदिरों में भी नवरात्र को लेकर विशेष पूजा की तैयारी की गयी थी. शहर के कई घरों में भी कलश स्थापना कर मां की आराधना में लोग लीन रहे.
असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर : थानाध्यक्ष : रविवार को नवरात्र के पहले दिन चौक चौराहों पर पुरुष व महिला पुलिस तैनात रहे तो शहर में पुलिस गश्त करती दिखी.
थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि शहर में विधि व्यवस्था पर सख्त निगाह रखी जा रही है. इसके चलते नवरात्र के प्रथम दिन से ही विधि व्यवस्था में लगे महिला व पुरुष जवानों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए असामाजिक तत्वों व मनचलों पर निगाह रखने को कहा गया है.
नवरात्र को लेकर बाजार में बढ़ी चहल पहल
शारदीय नवरात्र को लेकर बाजारों में भी खासी रौनक नजर आ रही है. रविवार से शुरू हो रहे नवरात्र को लेकर शनिवार को बाजार में खूब खरीदारी की गयी. खासकर श्रद्धालुओं ने पूजा से संबंधित ही सामग्री की खरीदारी की. नवरात्र के आगमन को लेकर बाजारों में काफी रौनक नजर आयी. दुकानों के बाहर जगह-जगह मां दुर्गा की चुनरी सजी है.
वहीं जगह-जगह पर पूजा संबंधित सामग्री की स्टालें भी लगायी गयी है. इस बार बाजार में मां दुर्गा की एक से बढ़कर एक चुनरी है. जो 55 रुपये से लेकर करीब 150 रुपये तक उपलब्ध है. इसी प्रकार नारियल भी 25 रुपये तक कीमत में मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement