भभुआ : चंदौली जिले के चकिया में स्थित लतीफ शाह डैम से 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर कैमूर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. कर्मनाशा व दुर्गावती नदी के किनारे रामगढ़ व दुर्गावती प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को पानी बढ़ने की संभावना को देखते हुए अलर्ट कर दिया गया है. वहीं डीएम द्वारा सीओ से संपर्क कर स्थिति पर नजर बनाये रखने एवं हर घंटे रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
16 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर अलर्ट हुआ प्रशासन
भभुआ : चंदौली जिले के चकिया में स्थित लतीफ शाह डैम से 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर कैमूर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. कर्मनाशा व दुर्गावती नदी के किनारे रामगढ़ व दुर्गावती प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को पानी बढ़ने की संभावना को देखते हुए अलर्ट कर दिया गया […]
कर्मनाशा में पानी बढ़ने पर रामगढ़ के आंटडीह का टूट जाता है संपर्क
दरअलस, रामगढ़ थाना क्षेत्र का आंटडीह ऐसा गांव है जहां दुर्गावती व कर्मनाशा नदी आकर मिलती है और दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है तो आंटडीह का संपर्क चारों तरफ से कट जाता है और आंटडीह टापू में तब्दील हो जाता है. रविवार की शाम तक आंटडीह का संपर्क पथ पर परिचालन जारी था.
लेकिन, जिस तरह से बारिश रविवार की शाम तक होता रहा और उसके बाद लतीफशाह डैम से 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर उक्त गांव को अलर्ट कर दिया गया है. ऐसा उम्मीद जताया जा रहा है कि अगर रविवार की पूरी रात बारिश होती है तो सोमवार को आंटडीह का संपर्क टूट सकता है. ऐसे में उस स्थिति से निबटने के लिए डीएम ने सीओ को नाव तैनात रखने, लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाने का निर्देश दिया है.
इन गांवों को किया गया है अलर्ट
लतीफशाह डैम से 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर दुर्गावती प्रखंड के रामपुर, धनसराय, ढड़हर, खजुरा, सरैया, रामगढ़ प्रखंड के सराय, इमिलिया, आंटडीह सहित दर्जनों गांव को बाढ़ को लेकर सर्तक रहने की सूचना दी गयी है. साथ ही रामगढ़ के विधायक अशोक कुमार सिंह, स्थानीय बीडीओ, सीओ सहित डीएम से लगातार संपर्क कर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर तैयारियों में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement