27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया शहर : वृद्धजन पेंशन आवेदनों को नहीं किया गया ऑनलाइन

नगर पंचायत ने कहा आवेदनों को ऑनलाइन के लिए प्रखंड कार्यालय को भेजा गया है मोहनिया शहर : नगर पंचायत क्षेत्र में रहनेवाले वृद्ध लोगों द्वारा वृद्धजन पेंशन के लिए जमा किये गये आवेदनों काे तीन माह बीतने के बाद ही अब तक ऑनलाइन नहीं किया गया है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो […]

नगर पंचायत ने कहा आवेदनों को ऑनलाइन के लिए प्रखंड कार्यालय को भेजा गया है
मोहनिया शहर : नगर पंचायत क्षेत्र में रहनेवाले वृद्ध लोगों द्वारा वृद्धजन पेंशन के लिए जमा किये गये आवेदनों काे तीन माह बीतने के बाद ही अब तक ऑनलाइन नहीं किया गया है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना वृद्धजन पेंशन योजना को लेकर हाल के ही दिनों में सभी वर्ग के लोगों को पेंशन देने की बात कही गयी थी. इसको लेकर सभी वर्ग के लोगों ने आवेदन को ऑनलाइन कराने के लिए नगर पंचायत में आवेदन जमा किया.
लेकिन, नगर पंचायत के कार्य की शिथिलता इस कदर लचर है कि अब तक जमा किये गये 100 से अधिक आवेदनों को ऑनलाइन नहीं किया जा सका है. इसके कारण वृद्धजन पेंशन की मिलने वाली राशि से लोग वंचित हो गये हैं. लोगों की मानें तो यदि समय से जमा आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया होता, तो निश्चित रूप से तीन महीने की पेंशन राशि खाते में आ जाती, जिससे काफी सहायता होती है. लेकिन, नगर पंचायत के ढुलमुल रवैये के कारण नगर पंचायत के लोगों को योजनाओं का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है.
जबकि, नगर पंचायत कहना है कि जो भी आवेदन जमा किये जाते हैं उसे प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन के लिए भेजा जाता है और वहां से ऑनलाइन होने के बाद नगर पंचायत द्वारा केवल सत्यापित की पेंशन के लिए पास दिया जाता है. लेकिन, नगर पंचायत और प्रखंड कार्यालय के बीच नगरवासी पीस रहे हैं. जो तीन माह से जमा किये गये आवेदनों को अब तक ऑनलाइन नहीं होने से लोगों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
प्रतिमाह मिलते हैं 400 रुपये
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना विधवा पेंशन को लेकर जहां नगर पंचायत द्वारा सैकड़ों लोगों द्वारा जमा किये गये आवेदनों को अब तक तीन माह से अधिक होने के बाद भी ऑनलाइन नहीं किये जाने के कारण लाभुकों को इसका लाभ समय से नहीं मिल पा रहा है.
जबकि नियम के अनुसार, उक्त योजना के अंतर्गत प्रति लाभुक को 400 रुपये की राशि मिलती है. यानी आवेदन के ऑनलाइन नहीं होने के कारण प्रति लाभुकों को योजना से मिलनेवाले 1200 रुपये नहीं मिल पाया है जिससे लोग काफी परेशान हैं और अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
नपं और प्रखंड के बीच लटका है मामला
मोहनिया नगर पंचायत में 16 वार्ड हैं. इसमें करीब 35,000 से अधिक लोग निवास करते हैं, जहां मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत भले ही नगर के लोगों द्वारा नगर पंचायत में आवेदन जमा किया गया.
लेकिन, नगर पंचायत और प्रखंड कार्यालय के बीच तीन महीने बाद भी आवेदन को ऑनलाइन नहीं किया गया है. प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के अनुसार, आवेदन नगर पंचायत से तो मिला है, लेकिन यह निर्णय था कि यह सभी आवेदनों को नगर पंचायत द्वारा ही ऑनलाइन किया जायेगा. लेकिन, हाल के दिनों में नया आदेश आया है कि प्रखंड कार्यालय में ही सभी आवेदनों को ऑनलाइन करना है, जो समय निकाल कर किया जायेगा.इस संबंध में मोहनिया बीडीओ के मोबाइल पर कई बार फोन किया गया, पर संपर्क नहीं हो सका.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि यह सही है कि तीन माह पहले आवेदन जमा किया गया था. लेकिन, सभी आवेदनों को ऑनलाइन करने के लिए प्रखंड कार्यालय भेजा गया था. लेकिन, कुछ गलतफहमी के कारण ऑनलाइन नहीं हो सका था. लेकिन, अब सभी आवेदन का ऑनलाइन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें