23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारा 370 पर बोले राज्यपाल : 70 साल की बीमारी का नरेंद्र मोदी व शाह ने किया इलाज

चैनपुर : कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद मोदी जी और अमित शाह की अगुआई में देश की 70 साल की बीमारी का इलाज किया गया है. धारा 370 नामक जो बीमारी कश्मीर में थी. उसको मोदी जी व अमित शाह ने दूर कर दिया. कश्मीर में इस धारा के हटने के बाद एक […]

चैनपुर : कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद मोदी जी और अमित शाह की अगुआई में देश की 70 साल की बीमारी का इलाज किया गया है. धारा 370 नामक जो बीमारी कश्मीर में थी. उसको मोदी जी व अमित शाह ने दूर कर दिया. कश्मीर में इस धारा के हटने के बाद एक भी एक घटना घटित नहीं होना ये दर्शाता है कि वहां अमन और शांति है.

यह बातें सोमवार को चैनुपर में हरसु ब्रम्ह बाबा का दर्शन के बाद प्रभात खबर से खास बातचीत के दौरान राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कही. उन्होंने कहा कि वहां के लोग शांति व अमन पसंद है. लेकिन, चंद लोगों ऐसे हैं जो कश्मीर में शांति नहीं चाहते और वहां का माहौल खराब करने चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब पूरा देश मोदी जी के साथ है.
चंद लोग जो कश्मीर पर सिर्फ राजनीति करते थे आज उनकी राजनीति बंद हो गयी तो कश्मीर पर अफवाह फैला रहे हैं कि कश्मीर में शांति नहीं है. उन्होंने प्रभात ख़बर को बताया कि जो लोग कुछ दिन पूर्व कश्मीर में पर्यटक बनकर जा रहे थे वे आज से पहले कितनी बार कश्मीरियों का दर्द जानने गये. वहां की आवाम क्या चाहती है क्या कभी वे ये जानने की कोशिश की. अब कश्मीर पर राजनीति बंद होनी चाहिए, क्योंकि कश्मीर को विकास चाहिए राजनीति नहीं.
प्रेसवार्ता कर राज्यपाल ने बताया हरसु बाबा को पारिवारिक देवता : राज्यपाल ने बाबा के पूजा के बाद प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि हरसू बाबा उनके पारिवारिक देवता के रूप में हैं. वह हमेशा बाबा का दर्शन करने आते रहते हैं. कोई उपलब्धि हो या विशेष अवसर हो वो जरूर बाबा के शरण मे आते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में सकारात्मक सोच व सामाजिक समरसता की बाबा से कामना किया है. उन्होंने बताया कि वो पहले से ही यहां आते रहे हैं.
लेकिन अबतक यहां कोई बदलाव नहीं देख उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारी से यहां विकास के कार्यों के बारे में पूछा और कहा कि यदि आपसे नहीं होता है. तो स्पष्ट कहें यहां विकास के लिए प्रदेश सरकार से भी बात की जायेगी. वहीं बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि ये धाम ख्याति प्राप्त धाम है जहां सबकी मनोकामना पूर्ण होती है. उन्होंने बताया यहां जैसा कि राज्यपाल जी ने कहा है कि विकास की आवश्यकता है.
राज्यपाल को दी गयी सलामी
राज्यपाल कलराज मिश्र के चैनपुर स्थित हरसू ब्रह्म मंदिर पहुंचते ही वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह चौकस हो गये. जैसे ही राज्यपाल का काफिला मंदिर परिसर में पहुंचा. एसपी दिलनवाज अहमद, एडीएम सुमन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जनमेजय शुक्ला द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उन्हें विशेष सलामी दी गयी. सलामी के दौरान सभी पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी वहां मौजूद रहे.
राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री का हुआ स्वागत
कर्मनाशा. वाराणसी से हरसू ब्रह्म मंदिर चैनपुर कैमूर जाते समय सोमवार की सुबह राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का स्वागत कार्यकर्ताओं ने कर्मनाशा बाजार में किया. राज्यपाल व केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला नौबतपुर के रास्ते जीटी रोड से कर्मनाशा होते हुए हरसू ब्रह्म मंदिर चैनपुर जा रहा था.
इसकी जानकारी जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को हुई, भाजपा नेता दारा सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता कर्मनाशा बाजार पहुंच गये और उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. साथ ही जम कर नारेबाजी की. इस दौरान अभय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुबारक अली, महंगू खरवार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
राज्यपाल ने किये चैनपुर स्थित हरसू ब्रह्म बाबा के दर्शन
चैनपुर. प्रखंड स्थित श्री हरसू ब्रह्म मंदिर में हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्रा ने सपरिवार बाबा का दर्शन किया. अब वह राजस्थान के राज्यपाल बन गये हैं. वहीं मंदिर के पुजारी रमेशदेव त्रिपाठी द्वारा पूजा कार्य कराया गया. राज्यपाल कलराज मिश्रा के साथ उनकी पत्नी शांति मिश्रा, पुत्र राजन मिश्रा के साथ-साथ स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने भी बाबा का दर्शन व पूजन किया. बाबा के पूजा के बाद राज्यपाल व भाजपा मंत्री द्वारा हवन किया गया.
इस दौरान लोग लगातार हरसू ब्रह्म बाबा की जय और हरहर महादेव के जयघोष से मंदिर गूंजता रहा. राज्यपाल के आने से पहले ही मंदिर परिसर में जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर लगातार अधिकारी परिसर का मुआयना कर रहे थे. इस अवसर पर भभुआ विधायक रिंकी रानी पांडेय, रामगढ़ विधायक अशोक सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, लालाजी पांडेय, संजय पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
समिति ने भेंट किया प्रतीक चिह्न : राज्यपाल के बाबा के दर्शन के कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ हरसू ब्रह्म स्थान न्यास समिति के सदस्यों ने भी पूरी तैयारी में हाथ बंटाया. परिसर की सफाई से लेकर मंदिर के रंग रोगन में समिति ने अहम रोल निभाया.
राज्यपाल द्वारा बाबा के दर्शन के बाद समिति द्वारा प्रतीक चिह्न राज्यपाल को भेंट किया. समिति का नेतृत्व कर रहे अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार, सचिव कैलाशपति त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष बद्रीनाथ शुक्ल, सदस्य विनोद तिवारी सहित अन्य सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से राज्यपाल कलराज मिश्र व स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे को बाबा का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.
चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की तैनाती : राज्यपाल ने चैनपुर हरसू ब्रह्म मंदिर में सोमवार को दर्शन व पूजन किया. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे व पूरा मंदिर परिसर पुलिस छावनी में तब्दील था. कैमूर के सीमा में जिस मार्ग से राज्यपाल को चैनपुर आना था उस मार्ग में दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गयी थी. हर जगह पुलिस बल के जवान तैनात थे.
एक घंटा मंदिर आमजन के लिए रहा बंद : मंदिर परिसर में तैनात पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मंदिर को आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया. वहीं मंदिर पहले से पूजा पाठ कर रहे श्रद्धालुओं को जल्दी पूजा करने का निर्देश देते हुए उन्हें भी राज्यपाल के आने से पहले ही मंदिर से बाहर भेज दिया गया.
सोमवार को होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से श्रद्धालुओं को मंदिर से दूर रखने का पहले से ही व्यवस्था की गयी थी. राज्यपाल को मंदिर के पीछे से परिसर में लाया गया और श्रद्धालुओं को मुख्य द्वार से मंदिर तक जाने वाले दोनों मार्गों को रोक दिया गया.
हरसू ब्रह्म मंदिर में बाबा के दर्शन किये मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने
चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के हरसू ब्रह्म मंदिर में रविवार को देर शाम केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय बाबा का दर्शन व पूजन के लिए पहुंचे. चंदौली के सांसद श्री पांडेय के साथ वाहनों की काफी लंबी कतार थी.
उनके आते ही हरहर महादेव का नारा परिसर में गूंजने लगा. श्री पांडेय का बाबा की आरती में शामिल होने का कार्यक्रम था. लेकिन उनके आने में हुई देरी के कारण बाबा की आरती में शामिल तो नहीं हो पाये. लेकिन बाबा के भक्त श्री पांडेय द्वारा बाबा की विधिवत पूजन किया गया. मंदिर के पुजारी रमेश देव त्रिपाठी द्वारा केंद्रीय मंत्री का मंदिर के विधि के अनुसार पूजन कार्य कराया गया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा.
मंदिर में पूजा के बाद बीडीओ राजेश कुमार व सीओ पुरेंद्र कुमार अंगवस्त्र तो थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने स्मृति चिह्न भेंट किया गया. हरसू ब्रह्म मंदिर के बाद वे जगरिया स्थित लालजी पांडेय के आवास पर पहुंचे. जहां अल्पाहार के बाद वे यूपी के लिए रवाना हुए. इस मौके सजंय पांडेय, अरुण पांडेय, शानू पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें