13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रक चालकों से 26 हजार रुपये व तीन मोबाइल उड़ाये

कर्मनाशा (कैमूर) : दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिड़खिली टोल प्लाजा के समीप अपराधियों ने सोमवार की देर रात सोते समय दो ट्रक चालकों व खलासी को बेहोश कर साढ़े 26 हजार रुपये व तीन मोबाइल उड़ा लिये. इस दौरान अपराधियों ने एक ट्रक की केबिन की खिड़की को भी तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, […]

कर्मनाशा (कैमूर) : दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिड़खिली टोल प्लाजा के समीप अपराधियों ने सोमवार की देर रात सोते समय दो ट्रक चालकों व खलासी को बेहोश कर साढ़े 26 हजार रुपये व तीन मोबाइल उड़ा लिये. इस दौरान अपराधियों ने एक ट्रक की केबिन की खिड़की को भी तोड़ दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक संख्या यूपी 51/2565 के चालक फैजाबाद जिले के महाराजगंज थाने के मुस्तफाबाद निवासी सभाजीत बर्मा व आंबेडकर नगर जिले के गोसाईगंज थाने के खड़गपुर निवासी खलासी अनिल वर्मा सोमवार की देर रात डिड़खिली टोल प्लाजा के पास जीटी रोड के किनारे ट्रक खड़ा कर केबिन बंद कर सो गये.
इस दौरान बदमाशों ने ट्रक की केबिन की खिड़की तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और चालक व खलासी पर बेहोश करने वाला स्प्रे छिड़क दिया. बदमाशों ने चालक के पास रहे 20 हजार रुपये व मोबाइल तथा खलासी के पास से तीन हजार व मोबाइल व पैंट शर्ट लेकर भाग गये.
बेहोशी की हालत में चालक व खलासी रात भर ट्रक की केबिन में पड़े रहे. जब सुबह चालक व खलासी होश में आये तो पास में रहे पैसे व मोबाइल को गायब पाया. उसी समय जीटी रोड से एनएचएआइ पेट्रोलिंग की गाड़ी गुजर रही थी. ट्रक चालक व खलासी ने एनएचएआइ कर्मियों के पास पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत की.
वहीं, दूसरी घटना ट्रक नंबर जेएच02/5456 के चालक राजू जायसवाल झारखंड के हजारीबाग निवासी हजारीबाग से कार्पोल लोड कर इंदौर जा रहे थे. ट्रक जैसे ही टोल प्लाजा डिड़खिली के पास पहुंचा. ट्रक का ब्रेक डाउन हो गया. चालक राजू जायसवाल ने टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोक दिया और ट्रक के ऊपर जाकर सो गये. इस दौरान बदमाशों ने ट्रक के ऊपर चढ़ कर बेहोशी की दवा छिड़क कर उनके पास रहे 3500 रुपये व मोबाइल लेकर भाग गये.
सुबह में ट्रक चालक ने एनएचआइ पेट्रोलिंग की टीम को पूरी घटना की जानकारी दी. एनएचएआइ कर्मियों द्वारा घटना के बारे में तहकीकात करने के बाद मामले की जानकारी पत्रकारों को दी गयी. खास बात यह कि दोनों घटनाओं की एनएचएआइ के अधिकारियों को पूरी जानकारी है. लेकिन, थानेदार सुहैल अहमद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें