26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर : नल जल यो:जना पूरी तरह ध्वस्त

चैनपुर : हर घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा नल जल योजना लाया गया. लेकिन इस योजना पर शुरुआत से ही ग्रहण लगा हुआ है क्योंकि प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजनाएं शुरू तो हुईं. लेकिन शुरू होने के बाद पूर्ण होने का नाम ही नहीं ले रहा है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न […]

चैनपुर : हर घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा नल जल योजना लाया गया. लेकिन इस योजना पर शुरुआत से ही ग्रहण लगा हुआ है क्योंकि प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजनाएं शुरू तो हुईं. लेकिन शुरू होने के बाद पूर्ण होने का नाम ही नहीं ले रहा है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे नल जल योजना का कार्य विगत दो वर्षों में भी पूर्ण नहीं हो पाया.

इन अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने की चेतावनी तो विभागीय अधिकारियों द्वारा दी जाती है. लेकिन जब कार्रवाई की बात आती है तो कुछ नहीं किया जाता है. जिससे इस योजना में लापरवाही बरतने वालों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. इसी बढ़ते मनोबल का ही परिणाम है कि कई चेतावनी के बाद भी कई वार्डों में ये योजना अभी भी अधूरा पड़ा है.
खाते से पैसा तो निकला, लेकिन नहीं हुआ काम: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के वार्डों में चल रहे नल जल योजना लोगों के लिए किसी छलावा से कम नहीं है. हर घर तक जल पहुंचने के लिए शुरू हुई इस योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. इस पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है.
वार्ड समिति में भेजे गये इस योजना की राशि को कई वार्ड समितियां पूरी तो कई नब्बे प्रतिशत से अधिक निकल चुकी हैं. किसी भी योजना की नब्बे प्रतिशत राशि निकाल ली जाये और कार्य भी पूरा ना हो ये सोचने वाली बात है. कार्य से अधिक निकली राशि कहां है इसका जवाब किसी के पास भी नहीं है.
प्रखंड में लोगों के बीच चर्चा है कि नीतीश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी नल-जल योजना प्रखंड क्षेत्र में पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. 2016 से आरंभ हुए सात निश्चय योजना का लाभ अभी तक प्रखंड के किसी भी वार्ड तक पूरी तरह नहीं पहुंचा है. ढाई साल पहले शुरू हुआ नलजल योजना का मकसद हर घर को पानी देना और गली नाली की समुचित व्यवस्था करने का था.
लेकिन इसमें वार्ड सदस्य , मुखिया व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के मिलीभगत के कारण ये योजना अभी तक अधर में लटका हुआ है. यहां इस योजना के लिए वार्डों का चयन प्राथमिकता के आधार पर न करके चहेतों के आधार पर मुखिया द्वारा किया गया है. जिन वार्ड में इस योजना के तहत कार्य हो रहा है. वहां घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है.
बोले राजद नेता
राजद नेता संतोष पांडेय ने बताया कि नल जल योजना में भ्रष्टाचार फैला है जो जांच का विषय है. इस योजना की मॉनीटरिंग नहीं की जा रही .
बोले बीडीओ
बीडीओ राजेश कुमार ने बताया की प्रखंड में कुल 57 स्थानों या वार्डों में नल जल योजना के तहत कार्य प्रारंभ हुआ था जिसमें 37 पूर्ण हो गया है और जल्द ही शेष 20 को भी पूर्ण करा लिया जायेगा जिसके लिए सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें