भभुआ नगर : बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित भभुआ विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान अपने नये-नये कारनामों के चलते हर दम सुर्खियों में रहता है. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रहे बच्चों के जीवन के साथ कभी विभाग द्वारा खिलवाड़ किया जाता है, तो कभी उनके स्वास्थ्य के प्रति चिकित्सक लापरवाही बरतते है.
Advertisement
विधिक प्राधिकार के सचिव ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का किया निरीक्षण
भभुआ नगर : बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित भभुआ विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान अपने नये-नये कारनामों के चलते हर दम सुर्खियों में रहता है. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रहे बच्चों के जीवन के साथ कभी विभाग द्वारा खिलवाड़ किया जाता है, तो कभी उनके स्वास्थ्य के प्रति चिकित्सक लापरवाही बरतते है. ताजा मामला […]
ताजा मामला मंगलवार को देखने को मिला, जब विधि प्राधिकार के सचिव प्रभात कुमार श्रीवास्तव द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मामला सामने आया कि संस्थान में पल रहे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए सिविल सर्जन द्वारा डॉक्टर की तैनाती की गयी है.
लेकिन, डॉक्टर द्वारा पल रहे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है. इस पर विधि प्राधिकार के सचिव ने कहा कि यह काफी गंभीर विषय है. चिकित्सक द्वारा किये जा रहे लापरवाही के लिए सिविल सर्जन व डीएम को पत्र लिखा जायेगा.
समन्वयक ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब
वहीं बच्चों के एडॉप्शन के दौरान क्या जरूरी है या इसका क्या गाइडलाइन है. इसके लिए दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक से जब कागजात व पंजी की मांग की गयी, तो समन्वयक द्वारा गाइडलाइन बताने में असमर्थता जताने व एडॉप्शन के बाद की जानेवाले प्रक्रिया के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. समन्वयक द्वारा बताया गया कि इन सब की जानकारी मोबाइल से ली जाती है. लेकिन, विधि सचिव ने कहा कि मोबाइल से लेना मान्य नहीं है.
इसकी लिखित कॉपी उपलब्ध रहना चाहिए व एडॉप्शन के समय बनाये गये समिति पूरी तरह कंप्लीट रहने के बाद ही एडॉप्शन किया जाये. निरीक्षण के दौरान विधि प्राधिकार के समिति के सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार बाल संरक्षण इकाई निदेशक संतोष कुमार चौधरी सही सभी कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement