14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या में इस्तेमाल कट्टा व 11 कारतूस के साथ कुख्यात छोटेलाल बिंद गिरफ्तार

भभुआ कार्यालय : बीते 14 मार्च को चैनपुर थाना क्षेत्र के इसियां में किसान सत्येंद्र कुमार सिंह की हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. उक्त मामले में एक आरोपित कुख्यात ममहान के छोटेलाल बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा व 11 […]

भभुआ कार्यालय : बीते 14 मार्च को चैनपुर थाना क्षेत्र के इसियां में किसान सत्येंद्र कुमार सिंह की हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. उक्त मामले में एक आरोपित कुख्यात ममहान के छोटेलाल बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा व 11 कारतूस को भी बरामद किया गया. छोटेलाल ने अपने सहयोगी इसियां के महेंद्र राम व नौरत्तापुर के बिहारी बिंद के साथ मिल कर खेत बंदोबस्ती के विवाद में हत्या कर दी थी.
रविवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 14 मार्च को चैनपुर थाना क्षेत्र के इसियां गांव के समीप बधार में जिस सत्येंद्र सिंह नामक किसान की हत्या की गयी थी, उस पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. सत्येंद्र सिंह का जमीन बंदोबस्ती को लेकर छोटे बिंद से विवाद हुआ था.
सत्येंद्र सिंह ने छोटे बिंद को कुछ जमीन बंदोबस्ती की थी. लेकिन, छोटेलाल बिंद बंदोबस्त की गयी जमीन का पैसा सत्येंद्र सिंह को नहीं दिया, तो सत्येंद्र सिंह ने अपनी जमीन वापस ले ली और उस जमीन पर स्वयं धान की खेती की.
इससे नाराज छोटेलाल बिंद ने इसियां के महेंद्र राम व बिहारी बिंद के साथ मिल कर सत्येंद्र सिंह के धान को जबरन काट लिया. इसी बात को लेकर सत्येंद्र सिंह और छोटेलाल बिंद सहित तीन सहयोगियों के साथ लड़ाई भी हुई. उक्त लड़ाई में सत्येंद्र सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी गयी.
घटना की शाम को छोटेलाल, महेंद्र व बिहारी बिंद ने मिल कर एक साथ मछली बना कर खाया और उसके बाद सत्येंद्र सिंह जब अपनी खेत से रात में लौट रहे थे, तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छोटेलाल बिंद को हत्या में इस्तेमाल कट्टा व 11 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
छोटेलाल बिंद पर अपहरण, लूट व डकैती के एक दर्जन मामले हैं दर्ज
छोटेलाल बिंद जेल में बंद जवाहर सेठ गिरोह का मुख्य सदस्य था. उसके द्वारा 2001-19 के बीच करीब एक दर्जन फिरौती के लिए अपहरण, डकैती, लूट सहित हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. उसके द्वारा मोहनिया में दो-दो अपहरण कर लाखों रुपये फिरौती वसूली गयी. इसके अलावा छोटेलाल बिंद पर ट्रैक्टर लूटने सहित डकैती के भी मामले दर्ज हैं.
छोटेलाल बिंद भभुआ थाना क्षेत्र में एक लूट, चांद थाना क्षेत्र में फिरौती के लिए अपहरण, मोहनिया थाना क्षेत्र में फिरौती के लिए अपहरण व डकैती के मामले में लंबे समय से फरार भी चल रहा था. पूर्व में चैनपुर पुलिस द्वारा हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था. जेल से छूटने के बाद अपराध की दुनिया में एक बार फिर सक्रिय हो गया.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इसियां हत्याकांड के उद्भेदन करने व छोटेलाल बिंद की गिरफ्तारी में शामिल चैनपुर थानेदार आरके यादव, राकेश रंजन, डीआईयू के संतोष वर्मा सहित सभी सिपाहियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उक्त मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ भभुआ अजय प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें