10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुप्ताधाम में आये कांवरियों से गेरुआमय हुई कैमूर पहाड़ी

शिवसागर/चेनारी : चैत्र शिवरात्रि को लेकर गुप्ताधाम में जलाभिषेक के लिए ताराचंडी धाम से कैमूर पहाड़ी के रास्ते हजारों की संख्या में कांवरिये पहुंच रहे हैं. आरा, बक्सर, छपरा, बलिया, गया, सीवान, उत्तर प्रदेश, गाजीपुर, मध्य प्रदेश, छत्तीस गढ़ समेत कई प्रदेशों के श्रद्धालु धाम पर जाने के लिए इसी मार्ग का सहारा ले रहे […]

शिवसागर/चेनारी : चैत्र शिवरात्रि को लेकर गुप्ताधाम में जलाभिषेक के लिए ताराचंडी धाम से कैमूर पहाड़ी के रास्ते हजारों की संख्या में कांवरिये पहुंच रहे हैं. आरा, बक्सर, छपरा, बलिया, गया, सीवान, उत्तर प्रदेश, गाजीपुर, मध्य प्रदेश, छत्तीस गढ़ समेत कई प्रदेशों के श्रद्धालु धाम पर जाने के लिए इसी मार्ग का सहारा ले रहे हैं. क्योंकि, इस रास्ते से खुद के वाहन से भी श्रद्धालु अमवाचुवां तक पहुंच जा रहे हैं.

जहां से धाम की दूरी बहुत कम हैं. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जाने से कैमूर पहाड़ी पूरी तरह गेरुआमय हो गया है. शहर के समाजिक कार्यकर्ता हिरा यादव उर्फ नेता जी ताराचंडी धाम पर बैठ पूरी रात कांवरियों के लिए मार्ग बता रहे हैं. उनके द्वारा ताराचंडी धाम के पास कावरियों के लिए ठंडे पानी व चाय की व्यवस्था की गयी है.
मझरियां से गुप्ता धाम जा रहे राम बाबा उर्फ बालक बाबा, बब्लु उरांव, कल्लु सिंह, ब्रह्मचारी सिंह, डब्लु सिंह, संतोष सिंह, विकास सिंह, गर्जन ठाकुर, हरेंद्र प्रसाद, सुखारी प्रसाद समेत कई प्रदेशों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने बताया कि कैमूर पहाड़ी पर प्रशासनिक स्तर से पेयजल व मेडिकल टीम की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. जिससे कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावे शिवसागर के पानारी घाट व चेनारी के उगहनी घाट के रास्ते भारी संख्या में कांवरिये गुप्ताधाम के पवित्र गुफा में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं.
उधर, गुप्ताधाम में चैत महाशिवरात्रि पर पांच दिवसीय मेले में शनिवार से बुधवार तक लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया. सुबह से ही गुफा द्वार पर भक्तों की लंबी कतार लगी थी.
हजारों श्रद्धालु नंगे पांव दर्शन के लिए खड़े थे, जिसमें कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े, तो कोई गुफा के अंदर जाने से इनकार करते हुए मुख्य द्वार पर ही पूजा अर्चना कर लौट आये. गुफा में ऑक्सीजन गैस की भी काफी किल्लत हो गयी थी, जिसे श्रद्धालु को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. धाम पर पहली बार समरसेबुल की व्यवस्था की गयी थी, जिसे भक्तों की काफी राहत था, जिससे 10 नल चल रहे थे.
जमानिया निवासी विजेंद्र जयसवाल, राहुल जयसवाल, बिनोद जयसवाल, प्रियंका कुमारी, संध्या कुमारी और बक्सर जिले के कोरान सराय निवासी कमला पांडे मंगल यादव, दुर्गावती थाना क्षेत्र के कोटसा गांव निवासी अजय जयसवाल ने बताया की धाम पर व्यवस्था नहीं की गयी थी. गुफा में कहीं-कहीं लाइट जल रहा था.
गुप्ता धाम कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार ने बताया कि जो भी व्यवस्था है, उसी से काम चलाया जा रहा है. गैस की काफी किल्लत है. सरकार द्वारा न तो गैस की यहां व्यवस्था की जाती है न ही कोई अधिकारी यहां आते हैं. चेनारी अंचलाधिकारी शाहजहां बेग ने बताया की वन कानून लागू होने के कारण हम लोग वहां कुछ भी नहीं कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें