10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया विहार होटल का अवधि विस्तार पूरी तरह से गलत : जिप अध्यक्ष

भभुआ कार्यालय : जिला पर्षद अध्यक्ष लगातार विरोध करते रहे और उधर मोहनिया स्थित एनेक्सी भवन में चल रहे मोहनिया विहार होटल के संचालक को और पांच वर्षों के लिए अवधि विस्तार 2014 में हुए करार के आधार पर डीडीसी द्वारा दे दिया गया. इससे तिलमिलाये जिला पर्षद अध्यक्ष ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी […]

भभुआ कार्यालय : जिला पर्षद अध्यक्ष लगातार विरोध करते रहे और उधर मोहनिया स्थित एनेक्सी भवन में चल रहे मोहनिया विहार होटल के संचालक को और पांच वर्षों के लिए अवधि विस्तार 2014 में हुए करार के आधार पर डीडीसी द्वारा दे दिया गया.
इससे तिलमिलाये जिला पर्षद अध्यक्ष ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सारे नियम कानून को ताक पर रख कर गलत ढंग से मोहनिया विहार होटल के संचालक जेपी गुप्ता को जिला पर्षद की परिसंपत्ति एनेक्सी भवन का अवधि विस्तार किया गया है. यह अवधि विस्तार डीडीसी के क्रियाकलाप पर संदेह उत्पन्न कर रहा है.
उन्होंने जारी किये गये अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 2014 में हुई बंदोबस्ती में एकरारनामे के शर्तों का मोहनिया विहार के संचालक जेपी गुप्ता द्वारा उल्लंघन किया गया है.
गलत तरीके से बिजली उपयोग करने को लेकर उन पर मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज है. यहीं नहीं एनेक्सी भवन में कई जगह तोड़फोड़ कर उसके मूल संरचना में फेर बदल किया गया है. यहीं नहीं आगे लगे पेड़ों को कटवा कर पार्किंग बनवाया गया. पीछे में गंदगी का अंबार है.
इस तरह से 2014 के एकरारनामा में लिखित कई शर्तों का उनके द्वारा उल्लंघन किया गया है. इसे लेकर मेरे द्वारा जनवरी के अंतिम सप्ताह में डीडीसी को पत्र लिख राजस्व वृद्धि के लिए नये सिरे से ओपेन डाक के माध्यम से बंदोबस्ती कराने के लिए पत्र लिखा गया था. बावजूद इसके जेपी गुप्ता को ही एनेक्सी भवन के अवधि विस्तार के लिए मेरे पास फाइल भेजी गयी, जोकि पूरी तरह से गलत है.
मैंने ओपेन डाक कराने की बात लिख अवधि विस्तार के लिए फाइल पर अनुमोदन नहीं देते हुए वापस लौटा दिया है और जो बंदोबस्ती की गयी है उसे अवैध मानते हुए उसके खिलाफ वरीय पदाधिकारियों को अपने स्तर से लिखेंगे. जबकि, मुझे भी जेपी गुप्ता द्वारा अवधि विस्तार के लिए पांच लाख रुपये का प्रलोभन दिया गया था. मैं उस प्रलोभन में नहीं पड़ा और जिला पर्षद की आय बढ़ाने के लिए नये सिरे से ओपेन डाक करा बंदोबस्ती कराने के लिए पत्र लिखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें