21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए हत्या के मामले में अभियुक्त को आजीवन कैद की सजा

मनरेगा योजना में साढ़े 22 लाख से अधिक मानव दिवस का लक्ष्य किया गया निर्धारित सभी प्रखंडों का भी किया गया लक्ष्य निर्धारित पंचायतवार लक्ष्य निर्धारण करेंगे प्रखंड पीओ भभुआ : चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिले में मनरेगा योजना के तहत 22 लाख 66 हजार 941 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया […]

मनरेगा योजना में साढ़े 22 लाख से अधिक मानव दिवस का लक्ष्य किया गया निर्धारित

सभी प्रखंडों का भी किया गया लक्ष्य निर्धारित
पंचायतवार लक्ष्य निर्धारण करेंगे प्रखंड पीओ
भभुआ : चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिले में मनरेगा योजना के तहत 22 लाख 66 हजार 941 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस आलोक में प्रखंडों का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है. साथ ही सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को पंचायतवार लक्ष्य निर्धारण करने का भी निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि रोजगार देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत मानव दिवस के सृजन को लेकर विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जाता है. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर पौधारोपण सहित विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जाता है.
इधर, प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में मानव दिवस को लेकर जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के श्रम बजट के लिये 24 लाख 60 हजार 730 मानव दिवस का प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन, वर्तमान लक्ष्य विभाग द्वारा 22 लाख 66 हजार 941 मानव दिवस का निर्धारित किया गया है. इस आलोक में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी प्रखंडों के लिये भी माहवार मानव दिवस का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है. साथ ही सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों को मानव दिवस का पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसकी सूची एक्सल सीट में अभिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. प्रखंडों के लक्ष्य में सबसे अधिक मानव दिवस का लक्ष्य भभुआ प्रखंड को तथा सबसे कम मानव दिवस का लक्ष्य भगवानपुर प्रखंड का निर्धारित किया गया है.
मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारण
प्रखंड मानव दिवस
अधौरा 167218
भभुआ 334743
भगवानपुर 137012
चैनपुर 258610
चांद 182540
दुर्गावती 197728
कुदरा 228175
मोहनिया 273813
नुआंव 152116
रामगढ़ 197991
रामपुर 136995
लाखों की जमीन के फर्जीवाड़े मामले का आरोपित गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें