Advertisement
सोमवार को गिरफ्तार किये गये दो इंट्री माफिया थाने से ही हो गये मुक्त
गया के डोभी के रहने वाले थे दोनों लोग, इंट्री कराने के आरोप में हुए थे गिरफ्तार थाना से सीआरपीसी धारा 41(A) के तहत दोनों को दिया गया जमानत मोहनिया शहर : स्थानीय थाना के द्वारा दो दिन पूर्व पकडे गए दो इंट्री माफिया को बुधवार को मोहनिया थाना से जमानत देकर छोड़ दिया गया […]
गया के डोभी के रहने वाले थे दोनों लोग, इंट्री कराने के आरोप में हुए थे गिरफ्तार
थाना से सीआरपीसी धारा 41(A) के तहत दोनों को दिया गया जमानत
मोहनिया शहर : स्थानीय थाना के द्वारा दो दिन पूर्व पकडे गए दो इंट्री माफिया को बुधवार को मोहनिया थाना से जमानत देकर छोड़ दिया गया दोनों इंट्री माफिया गया के डोभी के पवन उपाध्याय एवं जगन यादव है जो थाना द्वारा पकडे गये बालू लदे अपने ट्रक को छुड़ाने के लिए मोहनिया आये थे मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मोहनिया के एक होटल में कुछ इंट्री माफिया को ठहरे होने की जानकारी डीएसपी को मिला जिसके बाद मोहनिया डीएसपी मनोज राम ने होटल पहुंच कर कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.
लेकिन 5 लोगों में दो लोग ही इंट्री में शामिल होने की बात सामने आई जिसके बाद दोनों इंट्री माफिया को सीआरपीसी धारा 41(A) के तहत थाना से जमानत पर छोड़ दिया गया जबकि गिरफ्तार दोनों इंट्री माफिया ने प्रभात खबर को बताया था की हमलोगों का बालू लदा ट्रक ओवर लोड में पकड़ा गया है जिसे छुड़ाने के लिए गया के डोभी से मोहनिया आये थे.
इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की इंट्री के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को थाना से जमानत पर छोड़ दिया गया जिसमें सीआरपीसी 41(A) के तहत छोड़ा गया जिसमें 7 वर्ष से कम सजा होती है उस मामले में थाना से जमानत देने का प्रावधान है जिसके तहत जमानत दिया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement