14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदारों को समझायी गयी उनकी ड्यूटी, की गयी परेड

स्थानीय थाना परिसर में रविवार को कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के चौकीदारों-दफादारों को परेड करायी गयी.

कुर्था

. स्थानीय थाना परिसर में रविवार को कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के चौकीदारों-दफादारों को परेड करायी गयी. साथ ही कहा कि क्षेत्र में शराब तस्कर व शराबियों पर रखें नजर. थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के चौकीदारों-दफादारों को कहा कि छोटी-मोटी चोरी जैसी घटनाओं को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में इमानदारीपूर्वक कार्य करें. क्षेत्र में वैसे असामाजिक तत्व के लोग जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हों, क्षेत्र में वैसे लोग जो शराब की बिक्री कर रहे हों या फिर वैसे लोग जो शराब का सेवन कर क्षेत्र को अशान्त कर रहे हों, ऐसे लोगों को चिह्नित कर थाने को सूचना दें, ताकि वैसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार-दफादार ड्रेस कोड का पालन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जिन क्षेत्र में तैनात की गई है वह अपने कार्यों के प्रति हमेशा सजग रहे ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की आशंका न रहे. मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, एसआई रिंकू कुमारी, चौकीदार-दफादार संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह, विनोद सिंह, चौकीदार कमल यादव, उमाकांत सिंह, रामभवन कुमार, नरेश यादव, शतन यादव, विनोद प्रसाद, देवेंद्र गोप समेत दर्जनों की संख्या में चौकीदार-दफादार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें