20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो सगे भाई घायल

अलालपुर गांव में गुरुवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोग चाकू से प्रहार कर दो सगे भाई को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया.

घोसी.

अलालपुर गांव में गुरुवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोग चाकू से प्रहार कर दो सगे भाई को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी व्यक्ति में अलालपुर गांव के अविनाश कुमार एवं उसके भाई नीरज कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि जख्मी अविनाश कुमार अपने भाई मनोज कुमार के साथ हुलासगंज बाजार जा रहा था, तभी देखा कि गांव के ही पंकज कुमार अपनी किराना दुकान में मेरे भाई नीरज कुमार को बैठा कर लाठी-डंडे से मारपीट कर रहा है. मारपीट करते देख जख्मी अविनाश कुमार एवं मनोज कुमार बचाने गया तो किराना दुकान के संचालक पंकज कुमार चाकू से प्रहार कर अविनाश कुमार एवं उसके भाई नीरज कुमार को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया. अविनाश कुमार को गर्दन एवं सीना पर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया है एवं उसके भाई नीरज कुमार को हाथ पर चाकू से प्रहार किया गया है. दोनों जख्मी भाई का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में कराया गया. जख्मी अविनाश कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में पंकज कुमार समेत छह व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है.

मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे दंपती के साथ मारपीटजहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के बत्तीस भंवरिया के समीप मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे एक दंपती के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में कोर्ट एरिया आदर्श नगर के रहने वाले दूजा कुमारी ने नगर थाने में मारपीट की नामजाद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 12 मार्च को अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से होली का सामान खरीदने बाजार जा रही थी. इसी क्रम में जब हमलोग बत्तीस भंवरिया मोड़ के समीप पहुंचे तो धनगावां के रहने वाले आशीष कुमार, डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले सुभय कुमार अपने तीन साथियों के साथ जबरन मेरे पति के मोटरसाइकिल को रुकवा दिया. इसके बाद मेरे पति ने पूछा कि क्या बात है. इतने में सुभय कुमार समेत उनके साथियों ने जान मारने की नीयत से मेरे पति के सिर पर लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से वार कर दिया. आरोपितों के मारपीट से मेरे पति बुरी तरह जख्मी हो गये. पति के साथ मारपीट का जब मैं विरोध किया तो आशीष कुमार ने मेरा दुपट्टा छीनते हुए मेरे गले से सोने का चेन, मंगलसूत्र छीन लिया एवं बाजार से सामान खरीदने के लिए रखे गये 6000 नकद भी ले लिया. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें