मखदुमपुर. पुलिस ने पिछले दिनों हुए लूटकांड का भंडाफोड़ करते हुए सात अपराधियों को पकड़ने में सफलता पायी है. इस बाबत रविवार की दोपहर एसडीपीओ 2 संजीव कुमार, मखदुमपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने मखदुमपुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि विगत 15 दिनों में मखदुमपुर, घोसी व हुलासगंज थाना क्षेत्र में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मियों से लूटपाट की घटना हुई थी जिसमें पुलिस ने लगातार जांच अभियान चलते हुए इस दौरान पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो कारतूस व विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन व एक बाइक भी जब्त किया है. गिरफ्तार लोगों में टेहटा थाना क्षेत्र के ठीकरौर गांव निवासी गिरिजेश कुमार उर्फ बुलेटन, मीराबिगहा गांव निवासी राजीव कुमार उर्फ कारू, महेवा गांव निवासी सोनू कुमार, भेलावर थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव निवासी शैलेश कुमार, लालबिगहा गांव निवासी सिकंदर कुमार एवं हवेलीपुर गांव निवासी कुंदन कुमार सहित एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ करने के बाद मेडिकल जांच कराने के बाद सभी गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया है. बताते चलें कि पिछले दिनों मखदुमपुर प्रखंड के कई जगहों पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से लूटपाट की घटना हुई थी जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई है. इस दौरान इंस्पेक्टर अजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है