25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद की बैठक में छह करोड़ रुपये की योजनाएं पारित

जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई. बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गयी

जहानाबाद नगर.

जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई. बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गयी. जिला परिषद की बैठक वित्तीय वर्ष 25- 26 के लिए 15वीं वित्त योजना की राशि से योजनाओं के चयन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में 6 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से बनने वाली योजनाओं का चयन किया गया. बैठक में सभी क्षेत्रों में समानुपातिक राशि की योजना लेने का निर्णय लिया गया. जिला परिषद की बैठक में सड़क चौड़ीकरण के लिए जिला परिषद की दुकानों को तोड़ने का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. सदस्यों ने मांग किया कि बगैर जिला परिषद की अनुमति के जिला परिषद की जमीन का उपयोग सड़क बनाने में करने के लिए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई की जाये. सदस्यों का कहना था कि पथ निर्माण विभाग 153 दुकानों के लिए मात्र 27 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रस्ताव दिया है. सदस्यों ने कहा कि बाजार दर जिला परिषद की जमीन का मुआवजा मिलने पर विचार किया जा सकता है. बैठक में जिला परिषद के आंतरिक संसाधन को बढ़ाने के लिए दुकान निर्माण पर भी चर्चा हुई. सदस्यों ने जिला परिषद की जमीनों पर दुकान बनाने का प्रस्ताव पारित किया. बैठक में जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष संगीता सिंह ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अनापत्ति देने में अंचलों द्वारा अनावश्यक विलंब किये जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अंचलों की इस मनमानी से विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस पर सदस्यों के द्वारा गंभीर नाराजगी जाहिर की गयी, जिस पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी धनंजय कुमार ने सभी अंचलों के सीओ को शीघ्र अनापत्ति देने का निर्देश दिया. बैठक में विधायक सुदय यादव, प्रो रामबली यादव, उपाध्यक्ष संगीता कुमारी, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष संगीता सिंह, पूर्व अध्यक्ष आभा रानी, पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह टुन्नू, जिला पार्षद सुशीला देवी, अभिषेक रंजन उर्फ सोनू राधे, अजीत मिस्त्री, सुधीर चौधरी, शांति देवी, मिंता देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें