13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन के धक्के से इलाजरत अधेड़ की हुई मौत

जहानाबाद-एकंगरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर गंधार कृषि केंद्र के समीप बीते बुधवार की संध्या अज्ञात वाहन से धक्का लगने के कारण एक व्यक्ति को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई.

घोसी. जहानाबाद-एकंगरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर गंधार कृषि केंद्र के समीप बीते बुधवार की संध्या अज्ञात वाहन से धक्का लगने के कारण एक व्यक्ति को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई. मृतक व्यक्ति गंधार मठ गांव के शोभी ठाकुर (55 वर्ष) बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति बंधुगंज बाजार में सैलून का दुकान संचालित करते थे और नित्य दिन की भांति बीते बुधवार की संध्या बंधुगंज बाजार से अपने घर गंधार मठ गांव पैदल आ रहे थे, तभी जहानाबाद -एकंगरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर गंधार कृषि केंद्र के समीप अज्ञात वाहन से धक्का लगने के कारण सड़क किनारे काफी देर तक गिरे रहे, फिर उसे सड़क किनारे गांव के लोगों द्वारा देखा गया, फिर उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के स्वजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. सारी बातों की जानकारी शाहपुर पंचायत के मुखिया ललित कुमार ने दी है. 124 लीटर शराब के साथ चोरी की गई बाइक जब्त, तस्कर गिरफ्तार कलेर. पुलिस ने गुरुवार को कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार की देखरेख में शराब एवं तस्करों के खिलाफ छापेमारी की गयी जहां गुप्त सूचना के आधार पर बेलांव गांव के समीप से 124 लीटर शराब के साथ जहानाबाद जिले के बेलागंज से चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेलांव गांव से चोरी की गई मोटरसाइकिल पर 124 लीटर देसी शराब के साथ मो इमरान खान उर्फ कल्लु डॉन को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मो इमरान कलेर थाना क्षेत्र के पूरा कोठी ग्राम का रहने वाला है और यह शराब बेचने का कार्य करता है. इसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने अभी बताया कि शराब के साथ बरामद मोटरसाइकिल जहानाबाद जिले के बेलागंज से चोरी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel