11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार लोक कला प्रतियोगिता में सैकड़ों महिलाओं ने लिया भाग

प्रखंड क्षेत्र के मधुसूदन गौशाला फजिलपुर के प्रांगण में शुक्रवार को बिहार लोक कला प्रतियोगिता सह प्रशिक्षण समारोह का आयोजन किया गया.

वीरपुर. प्रखंड क्षेत्र के मधुसूदन गौशाला फजिलपुर के प्रांगण में शुक्रवार को बिहार लोक कला प्रतियोगिता सह प्रशिक्षण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. यह समारोह अत्मनिर्भर भारत भाजपा द्वारा स्थापित प्रयोजना के तेहत किया गया है. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह प्रभु श्रीराम फार्मर प्रडयूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक ऋचा सिंह ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य की ओर यह हमारा एक कदम है. मिथिला चित्र कला को प्रोत्साहन देने और महिलाओं को बिहार की इस समृद्ध कला का प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना ही इस प्रयोजना का मुख्य उद्देश्य हैं. इन महिलाओं के कला कृतियों को देश एवं विदेश में बाजार उपलब्ध कराया जायेगा. जिससे इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगी. बिहार लोक कला हमारी सांस्कृतिक विरासत है जो हमारी पहचान एवं आत्मा का प्रतिबिम्ब भी है.इ सका संरक्षण एवं संवर्धन करना हमारा कर्तव्य है. इसी उद्देश्य को लेकर बेगूसराय में पहली बार महिलाओं के लिए ऐसी प्रयोजना का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. रेखा कुमारी, बेटी बचाओ बेटी पढाओ प्रयोजना के जिला प्रभारी डॉ. पूजन सिंह, भाजपा पंचायत अध्यक्ष रंजीत कुमार के अलावे सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel