19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कामयाबी के बाद हो सकता है धोखा! चाणक्य से जानें सफलता के बाद कौन होता है आपका सबसे बड़ा दुश्मन

Chanakya Niti: कामयाबी मिलने के बाद कई लोग तेजी से फैसले लेने लगते हैं और नये रिश्तों पर भरोसा कर बैठते हैं, जो आगे चलकर नुकसान दे सकता है. चाणक्य नीति बताती है कि सफलता के बाद भावनात्मक निर्णय, अचानक आने वाले लोग और अहंकार व्यक्ति के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है. जानें किस पर भरोसा करना चाहिए और किससे बचना जरूरी है.

Chanakya Niti: जिंदगी में सफलता किसे नहीं चाहिए होती है? इंसान 16 साल के बाद से ही इस दिशा में लग जाता है. अंत में जब मेहनत, संघर्ष और धैर्य के बाद कामयाबी मिलती है तो व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ जाता है. समाज में पहचान बनने लगती है और धीरे धीरे लोगों का व्यवहार आपके लिए बदल जाता है. हर लोग आपसे संबंध बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन चाणक्य नीति के अनुसार कामयाबी ज्यादा जरूरी समझदारी है. क्योंकि सफलता के बाद सबसे ज्यादा खतरा दूसरों से नहीं बल्कि अपने ही फैसलों से होता है. क्योंकि खुशी में लिया गया फैसला अक्सर नुकसान दे जाता है.

कामयाबी मिलने के बाद भावनात्मक फैसला लेने से बचना जरूरी

चाणक्य नीति के अनुसार अत्याधिक प्रसन्नता निर्णय की क्षमता को कमजोर कर देती है. अक्सर देखा जाता है कि लोग सफल होने के बाद कोई भी फैसला बहुत तेजी से फैसले लेने लगते हैं. क्योंकि उनकी जिंदगी सुरक्षित हो जाती है. इस दौरान वह नये नये लोगों के साथ पार्टनरशिप करने लगता है. नये रिश्ते की शुरुआत होती है. नये भरोसे और कई बार बिना सोचे समझे आर्थिक खर्च. यही वह समय होता है जब व्यक्ति गलत निर्णय का शिकार हो जाता है. कामयाबी मिलने के बाद सबसे पहले जिस पर भरोसा नहीं करना चाहिए वो है भावनात्मक फैसला.

Also Read: घर में बरकत चाहिए? चाणक्य की ये 3 बातें अपनाएं, मां लक्ष्मी हमेशा रहेगी मेहरबान

सबसे ज्यादा धोखा वही देता है जो अचानक करीब आ जाए

कामयाबी मिलते ही बहुत सारे लोग आपसे संबंध जोड़ने लगते हैं. लेकिन चाणक्य के अनुसार उन लोगों की पहचान करना ज्यादा जरूरी है जो आपकी उपलब्धियों पर मौन थे और अचानक नजदिकियां बढ़ाने लगे. उन लोगों से सतर्क रहने की जरूरी है. कामयाबी के साथ अक्सर नए लोग जुड़ते हैं. कुछ आपके साथ ईमानदारी से आते हैं तो कुछ केवल चमक की तलाश में और फायदा उठाने के मकसद से. ऐसे लोग बिना कारण आपकी तारीफ करेंगे, आपका भरोसा जीतेंगे और सही समय पर आने पर दूर निकल जाएंगे.

अहंकार दुश्मन से ज्यादा खतरनाक

चाणक्य के अनुसार, कामयाबी के बाद सबसे अधिक खतरा ‘अपने दुश्मनों से नहीं, बल्कि अपने अहंकार से रहता है. क्योंकि यह ऐसी चीज है जो इंसान को धीरे धीरे गर्त में ले जाती है. सफलता के बाद “मैं सब जानता हूं” वाला भाव सबसे बड़ा भ्रम होता है. इस भाव में इंसान पुराने सलाहकारों को नजरअंदाज कर देता है, जिन्होंने संघर्ष के समय उसका साथ दिया था और यही बदलाव रिश्तों, व्यवसाय और निर्णयों में दरार पैदा कर देता है.

Also Read: Chanakya Niti: आपके पैसे और समय की बर्बादी का कारण बनते हैं ये 5 लोग, चाणक्य ने दी दूर रहने की चेतावनी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel