किंजर. एनएच 33 स्थित किंजर-कुर्था मोड़ पर गुरुवार की दोपहर भारी जाम लग गया, जिसका मुख्य कारण स्नातक सेमेस्टर तीन की परीक्षा थी. नगला स्थित केपीएस कॉलेज और कुर्था स्थित शहीद जगदेव प्रसाद महाविद्यालय में परीक्षा चल रही थी, जिससे बड़ी संख्या में परीक्षार्थी और अभिभावक बाइक, टेंपो और चारपहिया वाहनों से लौट रहे थे. इस कारण किंजर-कुर्था मोड़ पर अचानक जाम की स्थिति पैदा हो गयी. जाम के कारण किंजर-पाली मोड़, किंजर अरवल और किंजर जहानाबाद का मुख्य रास्ता पूरी तरह से ठप हो गया. वाहनों की लंबी कतार किंजर मोड़ से किंजर-पुनपुन नदी पुल और कुर्था रोड तक लग गयी. घंटों तक पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार भी जाम में फंसे रहे. किंजर पुलिस जाम स्थल पर सायरन बजाते हुए पहुंची, लेकिन वाहनों की भारी संख्या के कारण स्थिति पर काबू पाने में समय लगा. आखिरकार, पुलिस की मेहनत से धीरे-धीरे जाम खोला गया. इस मामले में अधिवक्ता कौशलेंद्र नारायण ने कहा कि स्नातक परीक्षा के दौरान किंजर मोड़ पर पुलिस को विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि जाम की समस्या से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

