बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत स्थित एनएच 28 स्थित रानी हाई स्कूल के समीप शुक्रवार को स्विफ्ट डिजायर और ऑटो की आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर के दौरान स्विप्ट डिजाइन व ऑटो के परखच्चे उड़ गये. ऑटो सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त वाहन से एनएच 28 जाम हो गया.टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. जिनकी पहचान नहीं हो पायी है. वहीं अन्य इलाजरत अन्य घायल की पहचान समस्तीपुर जिले अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव निवासी करमचंद साहनी की पत्नी पिंकी चौधरी, पुत्र विवेक कुमार, पुत्री रवीना कुमारी और मुनचुन चौधरी की पत्नी मूर्ति कुमारी, पुत्री पायल कुमारी एवं रामनरेश साहनी की पत्नी कविता देवी और दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत घाट नवादा निवासी रामबालक साहनी की पत्नी सुनीता देवी तथा तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेघड़ा सोनरटोली वार्ड संख्या 7 निवासी शंकर पोद्दार के रूप में की गयी है. उक्त सभी घायल दलसिंहसराय से तेघड़ा व बेगूसराय जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दलसिंहसराय से तेघड़ा की तरफ जा रही ऑटो जैसे ही रानी तीन पंचायत के हाइ स्कूल रानी के समीप पहुंचा. वही तेघड़ा की तरफ से दलसिंहसराय की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजायर ने सामने से ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 पुलिस को दिया.घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गयी. और दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को एनएच- 28 से हटाकर यातायात प्रारंभ कराया. वही स्विफ्ट डिजायर को चालक घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि ऑटो व स्विफ्ट डिजायर की टक्कर में घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है. वही दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

