जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के रामानंद नगर में पूर्व के विवाद को लेकर विवाहिता एवं उसकी मां को ससुराल वालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में मूल रूप से काको थाना क्षेत्र के होलियाचक निवासी चित्ररेखा कुमारी ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में निजामउद्दीनपुर वार्ड आठ रामानंद नगर में किराये के मकान में रहती है. 23 अप्रैल को अपने घर में थी तभी मेरे पति राजू कुमार, ससुर सत्येंद्र यादव, देवर रंजीत कुमार पूर्व की बात को लेकर मेरे साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे और बोलने लगे कि जो महिला थाना में केस किया है उसको वापस लो. केस में सुलह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी. ससुराल वालों द्वारा मारपीट की जानकारी जब मैं अपनी मां चांदो देवी को दी. जानकारी पाकर जब मेरी मां निजामउद्दीनपुर आयी तो ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने मिलकर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया और लोहे की रॉड से मारकर लहूलुहान कर दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मेरे देवर ने मां के गले से सोने का चेन छीन लिया. हल्ला-गुल्ला होने पर जब आसपास के लोग जुटे तो धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर महिला थाने में किये गये केस को खत्म नहीं करोगे, तो जान से मार देंगे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. छापेमारी में महिला समेत दो गिरफ्तार काको. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियों तथा वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में भेलावर ओपी की पुलिस ने दो अलग-अलग गांव में छापेमारी कर एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में ओपी अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि बारा गांव में छापेमारी कर मधेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. उक्त व्यक्ति पर मारपीट तथा हत्या के प्रयास के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं भरथुआ गांव से हत्या के आरोपित एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

