रतनी.
प्रखंड मुख्यालय के समीप संचालित दो गुमटी से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये की प्रिंटर, बैटरी की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार लालूबिगहा गांव निवासी दीपक कुमार के गुमटी का ताला तोड़कर तीन प्रिंटर, एक बैटरी, एक सोलर प्लेट, दो इनवर्टर तथा 2500 रुपये नकद उड़ा ले गये. वहीं बगल में ही रहे लालूबिगहा के ही पंकज कुमार के गुमटी का ताला तोड़कर दो प्रिंटर, एक बैटरी, एक सोलर प्लेट व दो इनवर्टर की चोरी कर ली गयी. सुबह गुमटी खुला देख लोगों की नजर गुमटी पर गया, तब इसकी सूचना गुमटी मालिक को दी गयी. गुमटी खुला रहने की सूचना पाकर गुमटी मलिक आनन-फानन में प्रखंड मुख्यालय पर आये तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और सारा सामान गायब है. इसकी सूचना दोनों पीड़ित दुकानदार के द्वारा थाने को दी गयी. चोरी की सूचना पाकर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की तथा कहा कि शीघ्र चोर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.घर का ताला तोड़ 60 हजार नकद समेत लाखों के आभूषण की चोरीजहानाबाद.
शहर में चोर-उचक्कों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोर गिरोह लगातार बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा स्थित बंद घर से नकद समेत लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में मकान मालिक लवकुश कुमार द्वारा नगर थाने में चोरी की शिकायत दी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि घर में किसी व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद सभी परिवार अंत्येष्टि में शामिल होने चले गए थे. घर में ताला बंद था. इसी क्रम में चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया और घर के दरवाजे का ताला तोड़कर पेटी, बक्सा, ट्रंक में रखें 60 हजार नकद, सोने के आभूषण समेत लाखों रुपये की संपत्ति गायब कर दी. बताया जाता है कि नशेड़ी गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घर से नशीली पदार्थ बांधने वाली एक खाली पुड़िया भी मिला है. फिलहाल पुलिस चोरी के मिले शिकायत के आधार पर एक संदिग्ध को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि चोरी की शिकायत मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है