9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शिविर में 64 वाहन चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य की हुई जांच

सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय द्वारा बस स्टैंड में वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 64 वाहन चालकों की आंखों की जांच की गयी.

जहानाबाद नगर.

सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय द्वारा बस स्टैंड में वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 64 वाहन चालकों की आंखों की जांच की गयी. परिवहन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जनवरी माह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजनों को सड़क सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन चालकों की आंखों की जांच के साथ-साथ आमजनों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों और मानकों की जानकारी भी दी गयी. वहीं अवर जिला परिवहन पदाधिकारी करिश्मा सिंह ने सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जन-जन तक प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी साझा की.

उन्होंने बताया कि वाहन चालक का स्वस्थ होना और उसकी आंखों की रोशनी का सही होना सड़क सुरक्षा की पहली शर्त है. नियमित स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच के अभाव में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा यह शिविर आयोजित किया गया है, ताकि वाहन चालक पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ वाहनों का परिचालन कर सकें और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel