रतनी. वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित सिकरिया काली मंदिर के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान शकुराबाद थाना क्षेत्र के सरेया गांव निवासी अनुराग अनुभवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक अपने घर से जहानाबाद स्थित अपने डेरा पर जा रहा था तभी जैसे ही सिकरिया मोड़ के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन के द्वारा धक्का मार दिया गया जिसके कारण वह सड़क के किनारे गिर गया. हालांकि सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी तो स्थानीय लोगों ने बेहोशी अवस्था में उसे सदर अस्पताल जहानाबाद भर्ती कराया तथा उसके परिजनों को सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे, जहां विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है