घोसी.
शादी के समय जिस पत्नी ने सात जन्म तक सुख-दुख में साथ रहने का वादा किया था, उसी पत्नी का पुलिस के जरिए नोटिस मिलते ही पति डिप्रेशन में आ गया और उसने अपने जीवन लीला खत्म कर दी. अब पत्नी व उसके परिवार वालों के पास रोने-धोने और पछतावा के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.
घटना जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मीराबिगहा गांव की है. मृतक का नाम सुशील कुमार है जिसकी शादी चार साल पहले पटना जिले के कोली गांव की सोनाली कुमारी के साथ हुई थी. इस संबंध में मृतक सुशील के भाई संत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाकर वह कमरे में सोने के लिए चला गया, शनिवार की सुबह काफी समय तक नहीं जागा, तो हमलोग घर में देखने के लिए गये तो देखा कि फंदे से लटका हुआ है. इस बात की सूचना आसपास के लोगों को दी गयी. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. मृतक के भाई के अनुसार चार साल पहले सुशील कुमार की शादी पटना जिले के कोली गांव में प्रमोद सिंह की पुत्री सोनाली कुमारी से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी समेत दोनों के परिवार वाले काफी खुश थे. कुछ दिनों तक पति-पत्नी का संबंध ठीक-ठाक रहा. उसके बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा, तभी गुस्से में आकर पत्नी मायके चली गयी और वहीं रहने लगी. मृतक के परिवार का आरोप है कि पत्नी सोनाली बार-बार अपने पति से पैसे की मांग करती थी और जब पैसा नहीं देता था तो झगड़ा-झंझट होता था. दोनों को बीच समझौते के बाद 10 दिन पहले पत्नी सोनाली ससुराल आई थी, लेकिन फिर पैसे की मांग करने लगी. पति पैसा देने से अपने आप को असमर्थ बताया. इसके बाद पत्नी द्वारा पटना महिला थाना में पति व उसके परिवारजनों के खिलाफ आवेदन दे दी थी. इस आवेदन के आलोक में शुक्रवार को सुशील को पुलिस की तरफ से नोटिस भेजी गयी थी, जैसे ही पुलिस की नोटिस सुशील को मिला, तो वह डिप्रेशन में आ गया. परिवार के लोगों ने उसका ढांढ़स बंधाया था, पर किसी को नहीं पता था कि वह इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लेगा. उसने अपने कमरे में रात को फांसी का फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के बाद परिवार के साथ ही गांव और आसपास के लोगों में मातम छाया हुआ है.
घोसी थाना प्रभारी ने बताया कि मीराबिगहा में एक व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में अभी आवेदन नहीं दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन आने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है