घोसी.
एक तरफ सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए नित्य नये-नये फरमान जारी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ घोसी प्रखंड के फल्गु नदी किनारे लगे हरे पेड़ की कटाई जारी है. मिली जानकारी के अनुसार गिरधरपुर, मेटरा से लेकर वंशीबिहा, परावन गांव तक हरे पेड़ की कटाई बेरोक-टोक जारी है. लकड़ी माफिया के आगे प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हरे पेड़ की कटाई करने वाले लकड़ी माफिया से पूछने पर बताता है कि अनुमति लेकर काट रहे हैं. इसी तरह का मामला घोसी के मेटरा, भूतही नदी किनारे लगे कहुआ, गुलड़ के हरे करीब 12 पेड़ काट लिया गया है. वहीं अभी भी हरे पेड़ की कटाई बेरोक-टोक जारी है. सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ लकड़ी माफियाओं के द्वारा हरे पेड़ काट कर पर्यावरण को बर्बाद किया जा रहा है. जब इस सिलसिले में सीओ सुधीर तिवारी से मोबाइल पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है. हरे पेड़ की हो रही कटाई पर शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है