जहानाबाद नगर. जिले के प्राथमिक विद्यालय मेघड़िया में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने विद्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय में पढ़ाई होती ही नहीं है. विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने के कारण ही 32 बच्चों का नामांकन है. जबकि मात्र 10-12 बच्चे ही विद्यालय आते हैं. उन बच्चों को भी न तो पढ़ाया जाता है और न ही समय पर एमडीएम ही दिया जाता है. बच्चों के प्रति शिक्षकों का रवैया ठीक नहीं है. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि अगर वे इसकी शिकायत करते हैं तो उनके बच्चों का नाम विद्यालय से काट दिया जाता है. ग्रामीण आदित्य कुमार ने बताया कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की शिकायत वरीय पदाधिकारियों से भी किया गया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है. विद्यालय में पांच शिक्षक हैं लेकिन वे कब विद्यालय आते हैं और कब चले जाते हैं, यह पता ही नहीं चलता है. वहीं इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुसरत जहां ने बताया कि शिक्षक उनकी बात नहीं सुनते हैं. वे अपनी मनमर्जी से विद्यालय आते-जाते हैं. बोलने पर उनके साथ बदतमीजी करने लगते हैं. प्रभारी ने भी विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि उनकी बात कोई भी शिक्षक नहीं सुनता है. वे अक्सर ऑफिस चली जाती हैं. कभी रिपोर्ट लेकर तो कभी किसी अन्य कार्य से ऑफिस जाती है. वहीं शिक्षक अपनी मर्जी से विद्यालय आते हैं और चले जाते हैं. कोई उनकी बात नहीं सुनता है जिसके कारण विद्यालय में पढ़ाई की स्थिति अच्छी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है