रतनी. शकुराबाद थाने की पुलिस ने अपराधियों फरारियों के खिलाफ चलाये गये छापेमारी अभियान के तहत मीरगंज गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार वारंटी रामानुज प्रसाद उर्फ अनुज यादव बताया जाता है. गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध पूर्व में परसबिगहा थाना कांड संख्या 155/14 के तहत उग्रवादी कांड दर्ज था जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने घर पर रह रहा है जिसके बाद उसे घर से गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं शराबकांड में फरार चल रहे रतनी गांव निवासी पिंटू चौधरी के विरुद्ध थाने में वारंट निर्गत था जिसके आलोक में उसे भी घर से गिरफ्तार कर थाने लाया गया. दोनों लोगों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है