14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए निकाली गयी कलशयात्रा

गायत्री माता की जय..., अन्न जहां का हमने खाया, वस्त्र जहां का हमने पहने, वह है प्यारा देश हमारा, देश की रक्षा कौन करेगा... सरीखे गगनभेदी नारों के साथ सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

कुर्था . गायत्री माता की जय…, अन्न जहां का हमने खाया, वस्त्र जहां का हमने पहने, वह है प्यारा देश हमारा, देश की रक्षा कौन करेगा… सरीखे गगनभेदी नारों के साथ सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. गायत्री नगर में नवनिर्मित गायत्री शक्तिपीठ में 28 अप्रैल से दो मई तक आयोजित होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह प्राणप्रतिष्ठा समारोह को लेकर सोमवार को कलशयात्रा निकाली गयी, जहां हजारों की संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालु उपस्थित हुए, जहां गायत्री मां का जयघोष करते हुए कलशयात्रा गायत्री शक्तिपीठ से निकलकर पंचतीर्थ धाम स्थित पुनपुन नदी के पावन तट पर पहुंच कर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जलभरी की गयी, जिसके बाद जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु यज्ञ मंडप में पहुंचे, जहां कलश स्थापना की गयी. इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ गायत्री नगर कुर्था के चितरंजन शर्मा ने बताया कि 28 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति व प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन की जानी है. उन्होंने कहा कि कलशयात्रा के बाद 29 अप्रैल प्रातः 7 बजे देवपूजन, अग्निस्थापन 30 अप्रैल, सुबह 7 बजे हवन यज्ञ व प्राणप्रतिष्ठा, 1 मई सुबह 7 बजे हवन यज्ञ एवं विधि संस्कार, 2 मई को हवन यज्ञ एवं टोली विदाई का कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. मानव के देवता का जागरण एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लिए युग ऋषि वेद मूर्ति तपनिष्ट पं श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कुर्था प्रखंड के गायत्री नगर में नवनिर्मित गायत्री शक्तिपीठ में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह प्राणप्रतिष्ठा का भव्य आयोजन की गयी है. इस महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel