अरवल. मकर संक्रांति के अवसर पर औरंगाबाद डाक प्रमंडल द्वारा सामाजिक सरोकार एवं जनकल्याण की भावना को साकार करते हुए एक विशेष अभियान का सफल आयोजन किया गया. 14 एवं 15 जनवरी को डाक अधीक्षक प्रिय रंजन एवं डाक निरीक्षक (ग्राहक संतुष्टि) रमन राज के नेतृत्व में औरंगाबाद एवं अरवल जिले के कुल 403 डाकघरों के माध्यम से बच्चियों के सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की विशेष मुहिम चलायी गयी. इस अभियान का उद्देश्य था कि प्रत्येक डाकघर से कम से कम एक सुकन्या समृद्धि खाता अवश्य खोला जाये, जिसे डाक परिवार ने पूर्ण निष्ठा एवं उत्साह के साथ साकार किया. परिणामस्वरूप सुकन्या समृद्धि योजना के कुल 403 खाते सफलतापूर्वक खुले, जो बालिकाओं के उज्ज्वल एवं सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है. साथ ही ग्रामीण अंचलों में जीवन सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अंतर्गत 140 बीमा प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनका कुल बीमा मूल्य 3 करोड़ 66 लाख रुपये तथा प्रीमियम मूल्य 3 लाख 10 हजार रुपये रहा. यह उपलब्धि ग्रामीण जनता के डाक विभाग पर विश्वास एवं जागरूकता को दर्शाती है. डाककर्मियों द्वारा अपने निजी कोष से 420 कंबलों का वितरण सभी डाकघरों के माध्यम से जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच किया गया. उक्त समस्त कार्यक्रम अरवल के सहायक डाक अधीक्षक मुकेश कुमार, दाउदनगर के डाक निरीक्षक अभय कुमार, औरंगाबाद पश्चिमी के डाक निरीक्षक मिथिलेश कुमार, औरंगाबाद पूर्वी के डाक निरीक्षक ओम प्रकाश गोंड तथा औरंगाबाद प्रधान डाकघर के डाकपाल सरोज कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

