26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शोभायात्रा से राममय हुआ पूरा शहर

जिले में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. वैदिक मंत्र उच्चारण और हवन पूजन के साथ रामनवमी के अवसर पर भगवान राम लला बाल स्वरूप में धरती पर अवतरित हुए. जिला मुख्यालय सहित तमाम प्रखंडों कस्बे, बाजारों और गांव के विभिन्न मंदिरों में रामनवमी के अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जहानाबाद. जिले में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. वैदिक मंत्र उच्चारण और हवन पूजन के साथ रामनवमी के अवसर पर भगवान राम लला बाल स्वरूप में धरती पर अवतरित हुए. जिला मुख्यालय सहित तमाम प्रखंडों कस्बे, बाजारों और गांव के विभिन्न मंदिरों में रामनवमी के अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन हुआ. वैदिक मंत्रोचार और हवन पूजन के साथ भगवान राम के बाल स्वरूप का पूजन किया गया इसके साथ ही मंदिर में महावीरी ध्वज भी गाड़ा गया. खासकर राम और विष्णु मंदिर तथा हनुमान मंदिरों में भव्य और विशेष पूजा का आयोजन किया गया. रामनवमी को लेकर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था. भागवत ध्वज के साथ-साथ रोलेक्स और एलईडी बल्ब से पूरे मंदिर परिसर और मंदिर के गुम्मबद की सजावट की गई थी. रामनवमी को लेकर पूरा शहर भक्ति में रमा हुआ था. पूरे शहर को भगवा ध्वज से सजाया गया था. निजी मकानों दुकानों के अलावा सड़कों पर भी जगह-जगह भगवा ध्वज फहरा रहे थे. जहानाबाद के साथ-साथ जिले के तमाम प्रखंड मुख्यालय भी रामनवमी के भगवे झंडे से पटा था. श्रद्धालु रामनवमी की पूजा के लिए सुबह से ही मंदिर में जुटे थे. चैत माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम धरती पर अवतरित हुए थे. इसी को लेकर सभी मंदिरों में भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाता है और मंदिरों के अलावा घरों में भी लोग पूजा पाठ और महावीरी झंडे का ध्वजारोहण करते हैं. रामनवमी के अवसर पर रविवार को शहर में रामनवमी समितियों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. सभी रामनवमी समितियो ने अपने-अपने मोहल्ले से गाजे -बाजे के साथ भगवा ध्वज लगाकर रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली. सभी रामनवमी समितियों की शोभा यात्रा निकलकर अरवल मोड़ पर एकत्रित हुई जिसके बाद पूरे शहर में रामनवमी जुलूस की शोभायात्रा का भ्रमण कराया गया. शोभायात्रा गाजे बाजे और बैंड बाजा, घोड़े, ध्वज, चावर के साथ निकाली गयी थी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. सभी भगवान राम माता सीता और वीर हनुमान के जय कारे लगा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel