जहानाबाद. इमलिया मोड़ के समीप एक निजी नर्सिंग होम में बच्चेदानी का ऑपरेशन करने आई महिला का रक्त स्राव नौ दिन के बाद भी नहीं रुक रहा है जिसके कारण महिला की हालत बिगड़ चुकी है और उसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. इस मामले में महिला के परिजन निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक पर आदि बच्चेदानी को पेट में ही छोड़ देने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल पंडाल निवासी मनीष कुमार अपनी मां लक्ष्मीनीया देवी के बच्चेदानी का ऑपरेशन करने के लिए उसे लेकर 9 दिन पहले पिछले सोमवार को इमलिया मोड़ के निकट एक निजी नर्सिंग होम में गये थे. मनीष का आरोप है कि उसकी मां की आधी बच्चेदानी पेट में ही छोड़ दी गयी है जिसके कारण उसका रक्तस्राव नहीं रुक रहा है. रक्तस्राव जारी रहने के कारण उसकी मां की हालत खराब हो गई और उसे चिंताजनक स्थिति में पटना भेजना पड़ा. इसके बाद महिला के परिजनों ने क्लिनिक में जमकर हंगामा किया. हंगामा के बाद क्लिनिक के डॉक्टर और सभी स्टाफ नर्सिंग होम छोड़कर भाग गये. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की तहकीकात की. मनीष का आरोप है कि पिछले सोमवार को उसने अपनी मां को ऑपरेशन के लिए इमलिया मोड़ के निकट डॉ सीमा कुमारी के यहां लेकर आये थे, वहां शकुराबाद से एक डॉक्टर को बुलाकर उसकी मां का ऑपरेशन कराया गया, किंतु ऑपरेशन के नौ दिनों के बाद भी ब्लड नहीं रुक रहा है जिसके कारण उनकी मां की हालत खराब हो गयी. इस मामले में नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई है. नगर थाने के इंस्पेक्टर दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि एक निजी क्लिनिक में हंगामा की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस संचालक को बुलाकर उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद उसी अनुरूप कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है