जहानाबाद नगर. आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न चरणों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. इसी क्रम में 03 जून (विश्व साइकिल दिवस) से लेकर 05 जून तक त्रिदिवसीय स्वीप विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान की थीम वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी रखी गयी है, जिसका उद्देश्य नव मतदाताओं, महिला मतदाताओं, युवाओं, दिव्यांगजनों एवं सभी वर्गों के मतदाताओं को मतदान के महत्व के साथ-साथ पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से जोड़ना है, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सहभागी बन सकें. तीन जून को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी आवास से कारगिल चौक तक एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. रैली के माध्यम से नव मतदाताओं एवं आमजनों को रचनात्मक और सहभागितापूर्ण ढंग से जोड़ते हुए जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जायेगा. चार जून को चुनाव पाठशालाओं में विशेष सत्र, सामुदायिक स्थलों पर जागरूक संवाद, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर प्रतियोगिता, युवा एवं महिला समूहों द्वारा मतदाता संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है