अरवल. उत्पाद विभाग के द्वारा शराब अधिनियम के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत यात्री बस से नौ लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के और निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि न 139 अगानूर गांव के समीप सोमवार को अहले सुबह झारखंड से आ रही यात्री बस की जांच किया गया जिसमें एक व्यक्ति के पास से अलग-अलग ब्रांड के नौ लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पारसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता गांव निवासी शिवकुमार कुमार के रूप में की गई है. गिरफ्तार अभिलेख को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है