जहानाबाद नगर.
जिले के घोसी थाना क्षेत्र के टरवां गांव में जमीन विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मार दी. घायल चाचा का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घायल चाचा टरवां निवासी इंद्रेश शर्मा हैं. पारिवारिक जमीन बंटवारे को लेकर सोमवार को गोटी लगना था. इसी दौरान बात बढ़ते-बढ़ते हिंसक रूप धारण कर लिया तथा भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. मामूली कहा-सुनी के बाद भतीजे ने अपने ही चाचा पर फायरिंग कर दिया, जिससे वे घायल हो गया. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि हिलसा स्थित 35 धुर जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था. इस जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच वर्षों से तनाव चला आ रहा था. सोमवार को जमीन बंटवारे को लेकर गोटी लगना था, तभी अचानक हुई बहस में गुस्से से बेकाबू होकर भतीजे ने हथियार निकालकर गोली चला दी, जो उसके चाचा के हाथ में जा लगी. गंभीर रूप से घायल इंद्रेश को परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घायल के परिजन ने बताया कि वर्षों से समझौते की कोशिशें चल रही थीं, लेकिन किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सका था. परिजनों ने बताया कि घायल व्यक्ति ने ही हिलसा में जमीन खरीदा था. हालांकि जमीन खरीदते समय उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री अपने पिताजी के नाम से कराया था, जिसके कारण उसके सभी भाई उसमें हिस्सेदारी हो गये. वे सभी को हिस्सा देने के लिए भी तैयार था, लेकिन जमीन में आगे का भाग हिस्सा लेने के लिए विवाद हो रहा था. उसका भाई आगे का हिस्सा लेना चाहता था, जबकि पीछे वाले को रास्ता भी नहीं देने के लिए तैयार था. इसी बात को लेकर विवाद था. सोमवार को इसी विवाद को दूर करने के लिए गोटी लगना था. इधर, घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने इसे अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि अब लोगों में सहन शक्ति की कमी होती जा रही है और छोटी-छोटी बातों पर लोग खून-खराबे पर उतारू हो रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है