मखदुमपुर.
बीती रात मखदुमपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर रेफरल अस्पताल के सामने साहिल मोबाइल नामक दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने नगद रुपया सहित मोबाइल उड़ा ले भागे. हालांकि ये चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस बाबत शनिवार की दोपहर दुकानदार प्रवेश कुमार ने बताया कि बीती रात 2 बजे सूचना मिली कि आपके दुकान में चोरी हो गयी. मौके पर पहुंच कर देखा तो दुकान के दरवाजे के ताला टूटा पड़ा था. सारा समान बिखरा हुआ था. शुरुआती तहकीकात में 2 मोबाइल और करीब 8 हजार नकद कैश गायब है. दुकानदार ने करीब 30 हजार का नुकसान बताया है. उन्होंने बताया इस मार्केट में लगभग 15 वर्षों से दुकान संचालित है. बता दें कि मखदुमपुर प्रखंड में लगातार हो रही चोरी की घटना से व्यवसायियों में भय का माहौल कायम है. इधर चोर पुलिस के नाक नीचे चोरी की वारदात को आसानी अंजाम दे रहे हैं. गिरफ्तारी नहीं होने के कारण चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

