काको. एसपी के निर्देश पर अपराधियों तथा वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पाली तथा काको थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांव में छापेमारी कर अलग-अलग मामले के आरोपीत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में पाली थाना अध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि बताया कि पाली मठ गांव से राजेश दास को गिरफ्तार किया गया है. उक्त व्यक्ति पर हत्या के प्रयास के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं गश्ती के क्रम मे काको थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी जितेंद्र दास को शराब के नशे में झूमते पकड़ा गया है. काको थानाध्यक्ष ने बताया कि गुलामीचक गांव में छापेमारी कर कुर्की वारंटी अर्जुन यादव, अरविंद यादव तथा भूषण यादव को गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है