रतनी.प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर गांव स्थित एक किसान के खलिहान में आग लगने से मसूर, खेसारी एवं नेवारी का पिंज जलकर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार किसान सत्येंद्र सिंह के खलिहान में अचानक आग की लपटे निकालनी शुरू हो गयी. आग की लपटें देख ग्रामीणों की नजर पड़ी ग्रामीणों ने किसान को सूचना दिया जहां सूचना मिलते ही किसान शोर मचाते हुए खलिहान पहुंचे शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीण बाल्टी एवं पतीला में पानी लेकर खलिहान की ओर दौड़ पड़े. आनन-फानन में ग्रामीणों ने सबमर्सिबल मोटर चलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के उपरांत दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग की लपट इतनी तेज थी कि पास में किसान के भाई दीपक कुमार के खड़ी एक टेंपो को भी आगोश में ले लिया जहां टेम्पू भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गयी. आग लगने से लगभग एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग कैसे लगा यह कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
पीड़ित किसान के अनुसार खलिहान में दो बीघा का खेसारी मसूर खेत से काटकर रखा हुआ था. खलिहान में नेवारी का एक पिंज भी था जो जलकर राख हो गया. फिलहाल किसान के द्वारा परसबिगहा थाने व अंचल में आवेदन दिया गया है, ताकि उचित मुआवजा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है