जहानाबाद नगर. 46वां नेशनल जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज जहानाबाद के गांधी मैदान में गुरुवार को हुआ. 26 से 30 मार्च तक चलने वाले नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय एवं पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह ने किया. इनके साथ हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार राज्य एवं जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में देश के 28 राज्य से आए टीमों ने मार्च पास्ट में शामिल हो अतिथियों को सलामी दी. देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी, तकनीकी पदाधिकारी एवं हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने बिहार सरकार के खेल नीति एवं कार्यक्रम की चर्चा विस्तार से की, जिसमें बिहार में लगातार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन, बिहार के खिलाड़ियों को छात्रवृति से लेकर नौकरी तक मिल रही सुविधा की बात कही. उन्होंने नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में भरपूर प्रशासनिक सहयोग देने की बात बिहार हैंडबॉल संघ एवं आयोजन समिति को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है