जहानाबाद. ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफ्स (एएनएम) का जिलास्तरीय उन्मुखीकरण परिवार नियोजन कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को शहर स्थित एक निजी कम्युनिटी हॉल में किया गया. उन्मुखीकरण कार्यशाला में 28 एएनएम ने सक्रिय रूप से भाग लिया. पीरामल फाउंडेशन से रवि रंजन, नीरज कुमार पीइसआइ व मास्टर ट्रेनर डॉ प्रभात अखौरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मखदुमपुर के द्वारा संयुक्त रूप से उन्मुखीकरण कार्यशाला को सम्पन्न किया. परिवार नियोजन से जुड़े स्थायी एवं अस्थायी साधनों (पुरुष नसबंदी, महिला नलबंदी, कॉपर टी,आईयूसीडी), अन्तरा, छाया, माला एन एवं आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली पर विस्तृत चर्चा किया गया. सभी एएनएम को प्रत्येक माह के 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाने, ग्रामीण स्वच्छता समिति की मासिक बैठक करने एवं सास-बहू सम्मेलन करने को बताया गया. जहां-जहां जगह उपलब्ध है एवं प्रशिक्षित एएनएम हैं, वहां कॉपर-टी लगाने को कहा गया. साथ ही कहा गया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र पर परिवार नियोजन से जुड़े स्थायी एवं अस्थायी साधनों का प्रचुर मात्रा में स्टॉक रखे एवं योग्य दम्पति को दें तथा ग्रामीण स्वस्थ स्वच्छता दिवस (भीएचएसएनडी ) के दिन भी सभी प्रकार के परिवार नियोजन के साधन के ऊपर लाभार्थियों को परामर्श दें. उन्मुखीकरण का उद्देश्य सीएचओ की क्षमता को परिवार नियोजन से जुड़े स्थायी एवं अस्थायी साधनों को बढ़ावा देने में मजबूत करना था. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक धीरज कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है